- आज से सभी एटीएम में पैसे उपलब्ध हो जाने की उम्मीद

GORAKHPUR: बैंकों ने ग्राहकों को राहत देने की तैयारी कर ली है। उम्मीद है कि मंगलवार से व्यवस्था में सुधार होगा और लोगों को कम परेशानी का सामना करना पड़ेगा। नकदी संकट से जूझ रहे बैंकों ने कैश का कुछ हद तक इंतजाम कर लिया है। आज आरबीआई से भी दोपहर बाद नोट की आपूर्ति होने की पूरी संभावना है। धन निकासी तथा नोट बदलने की सीमा में बढ़ोतरी किए जाने का भी लाभ ग्राहकों को मिलेगा। बैंकों अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही नकदी का संकट दूर हो जाएगा। प्रमुख बैंकों के सभी एटीएम से पैसे निकलने भी शुरू हो जाएंगे।

दो दिन की है किल्लत

एटीएम से 2000 की जगह 2500 रुपए निकालने की सुविधा मिलने से भी राहत मिलेगी। वैसे मंगलवार से सिर्फ एसबीआई के ही एटीएम से 2500 रुपए की निकासी हो सकेगी। अन्य बैंकों के एटीएम से बुधवार से ये सुविधा मिलेगी। एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया व इलाहाबाद बैंक के अफसरों ने बताया कि एक से दो दिन के भीतर सभी शाखाओं पर नकदी की उपलब्धता करा दी जाएगी।

बंद रहे बैंक, एटीएम पर जूझे लोग

सोमवार को अवकाश होने के कारण बैंक बंद रहे लेकिन एटीएम पर लंबी कतारें लगी रहीं। एटीएम के शटर डाउन थे लेकिन लोग कैश फिलिंग के इंतजार में खड़े रहे। अधिकांश बैंकों के एटीएम में दोपहर बाद कैश फिलिंग की जा सकी जिसके बाद लोगों ने पैसे निकाले।

Posted By: Inextlive