-गोरखपुर की निजी फर्म के एकाउंट से ट्रांसफर किए गए हैं रुपये

-दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया केस, गोरखपुर में होगी पड़ताल

GORAKHPUR: अमेरिका में रहे एनआरआई गुरमीत सिंह पूजी का एकाउंट हैक कर जालसाजों ने 1269216 रुपया (19500 अमेरिकन डालर) निकाल लिया है। यह सभी कैश गोरखपुर की एक प्राइवेट फर्म के खाते में ट्रांसफर किया गया है। एनआरआई ने इस संबंध में दिल्ली के अमर कॉलोनी थाने में केस दर्ज करवाया है। दिल्ली पुलिस ने विवेचना के लिए मामले को गोरखपुर पुलिस के पास भेजा है।

ई-मैल हैक कर एकाउंट में कैश्ा ट्रांसफर

दिल्ली के संतनगर कॉलोनी, ईस्ट कैलाशपुर के रहने वाले गुरमीत सिंह पूजी ने दिल्ली पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि जालसाजों ने पहले 29 अक्टूबर 2016 को उनका ई-मैल हैक किया। बाद में उनकी मेल आइडी की मदद से उन्होंने उनका एकाउंट हैक कर 19500 रुपये गोरखपुर के अलीनगर स्थित एसबीआई में दीप आटोमोबाइल के एकाउंट में ट्रांसफर कर लिया। इस बारे में उन्हें एक नंवबर 2016 को पता चला। उस समय वह दिल्ली में थे।

दिल्ली पुलिस ने गोरखपुर को सौंपी जांच

एकाउंट से कैश निकाले जाने की अपने स्तर पर जांच पड़ताल करने के बाद पांच नवंबर को उन्होंने अमर कॉलोनी थाने में शिकायत की। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में दीप आटोमाबाइल के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज कर लिया। जालसाजी की घटना गोरखपुर से अंजाम दिए जाने की वजह से गोरखपुर को ही घटनास्थल मानते हुए दिल्ली पुलिस ने विवेचना के लिए केस से संबंधित कागजात गोरखपुर भेज दिया है।

Posted By: Inextlive