- नगर पंचायत मुंडेरा बाजार के वार्ड नंबर 8 में शुद्ध पानी के लिए तरस रहे लोग

- वार्ड में इंडिया मार्क के हैंडपंप तक नहीं

- साफ-सफाई भी नहीं, फागिंग नहीं कराते पार्षद

CHAURICHAURA: चौरीचौरा क्षेत्र के नगर पंचायत मुंडेरा बाजार के वार्डो में विकास के नाम पर खूब मजाक हुआ है। घरों में पाइप से पानी की सप्लाई तो छोडि़ए, इंडिया मार्क के हैंडपंप तक नहीं लगवाए गए हैं। पीने के शुद्ध पानी के लिए यहां के लोग तरस रहे हैं। वार्ड 8 में तो स्थिति और भी खराब है। यहां विकास के रास्ते पर नगर पंचायत प्रशासन एक कदम भी आगे नहीं बढ़ा है।

उखड़वा दिया हैंडपंप

वार्ड 8 में स्थित साई मंदिर और दुर्गा मंदिर के सामने इंडिया मार्क हैंडपंप लगवाया गया था। निजी जमीन में होने के कारण बाद में इसको बंद करा दिया गया लेकिन फिर कहीं और हैंडपंप नहीं लगाया गया। मोहल्ले के रमेश, कैलाश, सोनू, मुन्हे आदि ने बताया कि मंदिर यहां भूमिगत जल काफी खराब है। इसके बावजूद नगर पंचायत की ओर से एक हैंडपंप तक नहीं लगवाया जा रहा।

बंद क्रांसिंग से बंद हो गए रोजगार

क्षेत्र में स्थित रेलवे क्रासिंग से यहां के व्यवसायियों को काफी क्षति है। लगातार मांग के बावजूद यहां ओवरब्रिज नहीं बनाया गया। इससे अक्सर ओवरब्रिज बंद रहता है और इस पार के व्यवसायियों का रोजगार प्रभावित होता है। यह क्रासिंग ही भोपा चौक से मुंडेरा बाज़ार होते सोनबरसा जाने का मेन रोड है। मुंडेरा बाजार के आधा दर्जन स्कूल के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भी क्रासिंग पार कर ही जाना होता है। इमरजेंसी में जहां मरीजों को दिक्कत होती है वहीं बच्चों को स्कूल पहुंचने में देर हो जाती है।

बैंक भी भाग गए

भोपा के गेट संख्या 147 बी के कारण कई व्यापारियों ने अपना व्यापार दूसरी जगह शिफ्ट कर लिया। इतना ही नहीं बैंकों ने भी अपनी शाखाएं मुंडेरा बाजार से भोपा ग्राम सभा में स्थानांतरित कर लिया। रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज की मांग रेलमंत्री, जीएम तक से की गई लेकिन यह मांग पूरी नहीं हो सकी।

लोग बोले

यहां की सबसे बड़ी समस्या भोपा बाजार की रेलवे क्रासिंग है। जब तक यहां ओवरब्रिज नहंी बनेगा, क्षेत्र का विकास नहीं हो सकेगा।

- भुवनपति निराला, मुंडेरा बाजार निवासी

वार्ड में साफ-सफाई की व्यवस्था बहुत खराब है। यहां तक कि यूरिनल और सामुदायिक शौचालय तक नहीं हैं।

- जयप्रकाश आर्य, वार्ड 8 निवासी

जल्द ही इंडिया मार्क हैंडपंप लगवा दिया जाएगा। यूरिनल के लिए जगह देखा गया था लेकिन विवाद के कारण नहीं बन सका।

- मोहित जायसवाल, सभासद, वार्ड 8

Posted By: Inextlive