डबल हुई मोहद्दीपुर चौराहे की चौड़ाई
- पिछले एक साल से लंबित पड़ा था मोहद्दीपुर चौराहे का चौड़ीकरण
- पीडब्ल्यूडी और जीडीए के बीच त्रिशुंक बन गया था मोहद्दीपुर चौराहा GORAKHPUR: गोरखपुर को देवरिया, कुशीनगर और बिहार से जोड़ने वाला मोहद्दीपुर चौराहा चौड़ा हो गया। अब इसकी चौड़ाई दोगुनी हो गई है। कार्यदायी संस्था जीडीए ने चौराहे के चौड़ीकरण का कार्य पूरा कर लिया है। अब मोहद्दीपुर चौराहा 30 मीटर चौड़ा हो गया। लगभग तीन साल से इस चौराहे का चौड़ीकरण अधर में था। पब्लिक यहां पर जाम की समस्या झेलने को मजबूर थी। सुबह 10 और दोपहर 2.30 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक तो इस चौराहे से जुड़ी चारो सड़कों पर गाडि़यों की लम्बी लाइन लग जाती थी। पब्लिक की मांग पर तेज हुआ कार्यलगभग तीन साल पहले जीडीए बोर्ड ने मोहद्दीपुर चौराहे के चौड़ीकरण को स्वीकृत दी थी, यहां बीच सड़क पर स्थित पुलिस चौकी को हटाने का मामला पिछले छह माह से अटका था, इसकी स्वीकृत मिलने के बाद जीडीए ने चारफाटक रोड पर पुलिस चौकी का निर्माण किया और बीच रोड की पुलिस चौकी को एक साल पहले तोड़कर गिरा दिया था। पुलिस चौकी टूटने के बाद जीडीए ने कार्य शुरू किया और पूरे चौराहों को खोदा गया। रोड निर्माण का कार्य शुरू हुआ। अभी यह कार्य हो ही रहा था कि शासन ने सर्किट हाउस से लेकर चौरीचौरा तक फोरलेन की स्वीकृत प्रदान कर दी, यह चौराहा बीच में पड़ने के कारण इसका निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी के पास चला गया और जीडीए ने कार्य ठप कर दिया। पब्लिक के विरोध के बाद फिर से इस चौराहे के चौड़ीकरण की जिम्मेदारी जीडीए को मिली। कार्य मिलते ही जीडीए ने तेज गति से कार्य किया।
लगभग कार्य पूरा हो चुका है। अब इस चौराहे की चौड़ाई डबल हो जाएगी, इससे पब्लिक को जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी। एमएन मिश्रा, सचिव जीडीए