मोहद्दीपुर स्थित रामगढ़ताल पुल एवं आरकेबीके के सामने की सड़क सौर लाइट से जगमगाएगी. गोरखपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी जीडीए ने सौर ऊर्जा वाली करीब 20 से अधिक लाइट लगाने का प्रपोजल तैयार किया है. अधिकतर लाइट लगा भी दी गई हैं. इस पर करीब 25 लाख रुपए खर्च होंगे. जल्द ही शहर के अन्य हिस्सों में भर लाइट लगाई जाएगी.


गोरखपुर (ब्यूरो).शहर में जीडीए की ओर से लगाई जा रही सौर लाइटों से भरपूर प्रकाश होगा। इस तरह की लाइट पहली बार लगाई जा रही है। जीडीए के सहायक अभियंता बिजली अजय कुमार शाही ने बताया, इन लाइटों से बिजली की खपत भी नहीं रहेगी। सूर्य की रोशनी से यह चार्ज होंगी और रात के समय में स्वत: जल जाएंगी। फिलहाल सड़क पर 14 लाइट लगाई गई हैं। पुल पर चार लाइट लगाई गई हैं। मोहद्दीपुर की ओर रामगढ़ताल की जेटी पर एक हाईमास्ट लाइट भी लगाई जाएगी। यह भी पूरी तरह से सौर ऊर्जा पर आधारित होगी। इस लाइट से भी भरपूर रोशनी होगी।महेसरा की ओर से भी लगाई जाएगी लाइट
जीडीए की ओर से सौर लाइट महेसरा की ओर भी लगाई जाएगी। इसके लिए भी प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। पोल में ही सोलर पैनल लगा होगा। इससे उस क्षेत्र की खूबसूरती भी बढ़ेगी। इसके साथ ही शहर के अन्य स्थानों पर भी इस तरह ही लाइट लगाई जाएगी। जीडीए वीसी प्रेम रंजन सिंह ने कहा, सौर ऊर्जा लाइट लगाने का काम शुरू हो गया है। आरकेबीके के पास लाइट लगाई गई है। महेसरा सहित शहर के अन्य हिस्सों में भी जल्द ही इस तरह की लाइट लगाई जाएगी।

Posted By: Inextlive