सांसदों पर मोदी का नियंत्रण नहीं - रीता
- कानून व्यवस्था, महंगाई व बिजली से त्रस्त है जनता
- सरकारें नहीं महंगाई पर नहीं लगा पा रही लगाम GORAKHPUR: केंद्र सरकार लोगों की अभिव्यक्ति की स्वंतत्रता पर प्रतिबंध लगाना चाहती है। वह विभिन्न जाति संप्रदाय व वर्गो में भेदभाव पैदाकर देश को तोड़ने का काम में लगी है। केंद्र सरकार के मंत्रियों व सांसदों पर मोदी का कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। वह ऐसे बयानबाजी कर रहे हैं तो देश हित में नहीं है। यह बातें कांगे्रस पार्टी की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी ने कहीं। वह गुरुवार को शहर में महंगाई को लेकर आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल होने के बाद संवाददाताओं से मुखातिब थीं। उन्होंने कहा कि सांसद योगी आदित्य नाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि फिल्म अभिनेता शाहरुख खान पर टिप्पणी कराना और पाकिस्तान चले जाने की बात करना राष्ट्र विरोधी कृत्य की श्रेणी में आता है।हर मुद्दे पर फेल हुई भाजपा
रीता बहुगुणा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने चुनाव के पूर्व जितने वादे किए थे किसी कार्य को पूरा नहीं कर पाई। वह हर मुद्दे पर फेल हुई है। इसकी वजह से वह अनाप-शनाप बयान बाजी कर लोगों को गुमराह करना चाहती है। प्रदेश सरकार पर तीखा तेवर दिखाते हुए उन्होंने कहा कि यहां कानून व्यवस्था ध्वस्त है, बिजली की स्थिति खस्ता हाल है और प्रदेश सरकार महंगाई को रोकने में अक्षम है। कैबिनेट में बदलाव किस कारण से किया गया यह तो सरकार ही जाने लेकिन जिनते भी मंत्री बनाए गए हैं, उनमें से कोई भी योग्य नहीं है।