- कैंट के सरदार ढाबा की घटना, घायल होने के बावजूद भी बदमाशों को पकड़ने का लिया रिस्क

- पब्लिक ने बदमाशों को पकड़ कर की धुनाई, बाइक भी तोड़ी

GORAKHPUR: सिटी की बेटियां अब कमजोर नहीं हैं। वह मनचलों और मनबढ़ों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं। ट्यूज्डे को सरेराह रेल एंप्लाई की पिटाई की, तो वहीं वेंस्डे को मोबाइल लिफ्टर्स अकेली बेटी की बहादुरी के सामने ढेर हो गए। कैंट एरिया के सरदार ढाबा के पास वेंस्डे इवनिंग श्वेता मिश्रा ने अपनी जान की परवाह किए बैगर मोबाइल लिफ्टरों को दबोच लिया। इसे देख पब्लिक भी वहां पहुंच गयी और उन्होंने बाइक पर सवार मोबाइल लिफ्टर्स की जमकर धुनाई कर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। घायल छात्रा को इलाज के लिए एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।

कोचिंग से लौट रही थी घर

शाहपुर एरिया के बिछिया निवासी हरिनाथ मिश्रा की बेटी श्वेता मिश्रा कोचिंगपढ़ती है। वेंस्डे को वह साइकिल से फोन पर बात करते हुए वापस घर लौट रही है। अभी वह रेलवे स्टेशन के पास स्थित ढाबे पर पहुंची थी कि इस दौरान एक बाइक से दो युवक उसके बगल में पहुंचे और उन्होंने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया। इसके बाद श्वेता ने अपनी बहादुरी दिखाते हुए मोबाइल लिफ्टरों की बाइक का हैंडल पकड़ लिया। बाइक सवार कुछ दूर तक रोड पर उसे घसीटते रहे, लेकिन उसने बाइक का हैंडल नहीं छोड़ा। यह नजारा देखकर मौके पर मौजूद पब्लिक ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लूटा गया मोबाइल बरामद कर, अभियुक्तों को जेल भेज दिया।

मोबाइल लिफ्टर निकला पुलिस कर्मी का बेटा

मोबाइल लिफ्टर की पहचान शाहपुर के सरस्वतीपुरम कॉलोनी निवासी अंकित शुक्ला और जंगल हकीम नं। 1 निवासी सुजीत के रूप में हुई है। अंकित के पिता बिछिया के पीटीएस में फालोवर के पद पर तैनात है। वह बीए का छात्रा है। वहीं सुजीत इंटरमीडिएट की प्राइवेट पढ़ाई करता है। अंकित ने बताया कि छात्रा का मोबाइल छीन कर भाग रहे थे।

पब्लिक ने तोड़ दी बाइक व की धुनाई

छात्रा के हौसले की दाद देते हुए पब्लिक ने मोबाइल लिफ्टरों की जमकर धुनाई की। इसके बाद गुस्साए लोगों ने बाइक भी तोड़ दी। आधे घंटे तक मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। सूचना के बाद मौके पर सीओ कैंट, एसओ और रेलवे चौकी की पुलिस पहुंच गयी। किसी तरह से उन्होंने लोगों को शांत कराया।

जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी। दोनों मोबाइल लिफ्टरों को हिरासत में ले लिया गया है। पीडि़त छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।

श्याम बिहारी यादव, एसओ कैंट

Posted By: Inextlive