इश्क की मुसीबत में फंस गई पुलिस
- किशोरी की बरामदगी को आरोपी का घर घेरा
- राजघाट एरिया के तुर्कमानपुर मोहल्ले का मामला GORAKHPUR: राजघाट पुलिस एक इश्क के मामले में बुरी तरह उलझ गई। किशोरी के साथ प्रेम करने वाले युवक ने पुलिस को सांसत में डाल दिया। लेकिन दिन भर की फजीहत के बाद शाम को पुलिस ने किशोरी, उसके प्रेमी को बरामद कर लिया। दोनों के पकड़े जाने पर मामला शांत हुआ। वेंस्डे को पुलिस किशोरी और आरोपी युवक को कोर्ट में पेश करेगी। घेर लिया आरोपी का घरराजघाट एरिया के तुर्कमानपुर मोहल्ले के एक युवक को गैर समुदाय की किशोरी से प्रेम हो गया। गैर समुदाय की किशोरी को लेकर आरोपी फरार हो गया। तीन दिन पहले दोनों के घर से भागने की सूचना पुलिस को मिली। किशोरी के अपहरण का मामला दर्ज करके पुलिस जांच में जुट गई। ट्यूज्डे को आरोपी के घर में किशोरी के छिपे होने की सूचना पर लोग जमा हो गए। भीड़ के जमा होने पर पुलिस पहुंच गई। काफी देर तक पब्लिक को समझाने बुझाने की कोशिश हुई।
रेलवे स्टेशन से हुई बरामदगीआरोपी का घर घेरने वाले लोगों ने गंभीर आरोप लगाए। लोगों ने कहा कि किशोरी से शादी करने के बदले पांच लाख देने को कहा जा रहा है। इस बात से गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। राजघाट पुलिस पहुंची तो लोगों ने हो हल्ला किया। सीओ कोतवाली डीएन शुक्ला ने पब्लिक को समझाने की कोशिश की। सीओ ने दो घंटे के भीतर किशोरी और आरोपी को बरामद करने का आश्वासन दिया। हालात को देखते हुए आरोपी के घर पुलिस की सुरक्षा लगा दी। शाम को पुलिस ने रेलवे स्टेशन से दोनों को पकड़ लिया। दोनों के पकड़े जाने की सूचना पर लोग शांत हुए।
आरोपी युवक के खिलाफ किशोरी के अपहरण का मुकदमा दर्ज था। आरोपी को अरेस्ट करके किशोरी को बरामद किया गया है। वेंस्डे को दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पीके झा, इंस्पेक्टर, थाना राजघाट