MMMUT Gorakhpur : स्टूडेंट्स सीखेंगे ड्रोन और थ्रीडी प्रिंटिंग के तरीके, एमएमएमयूटी कराएगी चार हफ्ते की समर इंटर्नशिप
गोरखपुर (ब्यूरो)।समर वेकेशन में यूनिवर्सिटी के ईसीई डिपार्टमेंट ने 4 हफ्ते का इंटर्नशिप तैयारी की है। इसमें आईओटी, ड्रोन और थ्रीडी प्रिंटिंग के बारे में ट्रेनिंग दी जाएगी।21 जून से होगी शुरुआतयह समर इंटर्नशिप 21 जून से लेकर 20 जुलाई तक चलेगी। इस दौरान इंटन्र्स को हाई क्लास टे्रनिंग प्रोवाइड की जाएगी। यहां उन्हें थ्योरी के साथ ही प्रैक्टिकल नॉलेज भी मिलेगा। ईसीई डिपार्टमेंट के एचओडी प्रो। एसके सोनी ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि इंटन्र्स को लेटेस्ट और बेस्ट टेक्नोलॉजी के बारे में जानकरी देना, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) और ड्रोन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उनकी क्षमता को विकसित करना और उन्हें तकनीकी नवाचारों की विशेषता प्रदान करना है। हम इंटन्र्स को एक अनुभवी टीम के साथ काम करके व्यावसायिक माहौल में शामिल करेंगे ताकि वे अपने दक्षिणताओं को निखार सकें।इंटर्नशिप की खासियत
प्रोग्राम के को-कोऑर्डिनेटर डॉ। सुधांशु वर्मा ने बताया कि इंटर्नशिप में इंटन्र्स को योग्यता प्राप्त करने के लिए इंबेडेड सिस्टम्स में टे्रनिंग, प्रोटियस सॉफ्टवेयर और एवीआर माइक्रोकंट्रोलर के साथ लोरा नोड की इंटरफेसिंग के बारे में शिक्षा, ड्रोन टेक्नोलॉजी के आवेदन का परिचय दिया जाएगा। प्रो। एसके सोनी ने बताया कि इंटन्र्स को यूएवी के पीछे के सिद्धांतों और उड़ान नियंत्रकों के बारे में समझाया जाएगा। इसके अलावा, फ्यूजन 360 सॉफ्टवेयर और थ्रीडी प्रिंटर का उपयोग करके क्वाड-कॉप्टर ड्रोन के फ्रेम के डिजाइन और विश्लेषण की भी शिक्षा दी जाएगी। साथ ही थ्रीडी प्रिंटर में आईओटी नोड के केसिंग के डिजाइन, हल्के वजन वाले एफपीवी क्वाड-कॉप्टर और थ्रीडी प्रिंट किए गए हिस्सों का उपयोग करके 2डी प्लॉटर के डिजाइन के बारे में भी बताया जाएगा।19 जून तक कर सकते हैं अप्लाईइंटर्नशिप के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 19 जून है। इसमें किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं। इंटर्नशिप के दौरान देश के जाने माने इंस्टीट्यूट के स्पीकर्स स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग देंगे जो उनके फ्यूचर के लिए काफी हेल्पफुल होगा। अप्लाई करने और अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।