MMMUT Gorakhpur : बीआरडी में एडमिट एमएमएमयूटी स्टूडेंट ने तोड़ा दम, यूनिवर्सिटी ने दी श्रद्धांजलि
गोरखपुर (ब्यूरो)।रविवार की शाम एमएमएमयूटी गेट के पास तेज स्पीड बाइक ने उसे ठोकर मार दी। गंभीर अवस्था में स्टूडेंट को रविवार रात मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी। मंगलवार सुबह छात्रा ने आईसीयू में अंतिम सांसे लीं। छात्रा के निधन की सूचना मिलने पर परिसर में शोक की लहर दौड़ गई। सुबह प्रशासनिक भवन पर शोक सभा आयोजित हुई जिसमें कार्यवाहक कुलपति प्रो। पीके सिंह सहित भारी संख्या में टीचर्स, अधिकारियों, कर्मचारियों और स्टूडेंट्स ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। पोस्टपोन हो गया अभ्युदय 2023
शोक सभा के बाद यूनिवर्सिटी ने मंगलवार शाम को होने वाले माइनर एग्जाम को पोस्टपोन कर दिया। यूनिवर्सिटी की आरे से तात्कालिक राहत के तौर पर मालवीय छात्र कल्याण निधि से छात्रा के माता-पिता को एक लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई। मूल रूप से फतेहपुर की रहने वाली साक्षी के अभिभावकों की इच्छानुसार गोरखपुर में ही छात्रा का अंतिम संस्कार हुआ। इसकी पूरी व्यवस्था यूनिवर्सिटी प्रशासन ने की। अंतिम संस्कार के दौरान कार्यवाहक वीसी प्रो। पीके सिंह सहित सभी टीचर्स और स्टूडेंट्स मौजूद रहे। छात्रा के असामयिक निधन को देखते हुए आगामी 13 से 16 अप्रैल तक आयोजित होने वाले एनुअल फेस्ट 'अभ्युदय 2023Ó को भी यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पोस्टपोन कर दिया।