मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी ने नए सत्र के लिए डिफरेंंट प्रोग्राम्स में सीट एलॉटमेंट की प्रोसेस पूरी होने के बाद खाली सीटों को भरने के लिए स्पॉट काउंसिङ्क्षलग की तैयारी शुरू कर दी है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। बीटेक फस्र्ट ईयर में एडमिशन के लिए स्पॉट काउंसिङ्क्षलग की डेट 14 सितंबर निर्धारित की गई है। बीबीए, बीफार्म, बीटेक व बीफार्म लेटरल एंट्री, एमएससी मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री में एडमिशन के लिए स्पॉट काउंसिङ्क्षलग 13 सितंबर को होगी। स्पॉट राउंड में एग्जामगेट पास करने वाले अप्लीकेंट्स को एमटेक के लिए एडमिशन में वरीयता दी जाएगी। इसके अलावा एमएससी व एमटेक के लिए स्पेशल स्पॉट राउंड की तिथि 15 सितंबर निर्धारित की गई है। स्पेशल स्पॉट राउंड में एग्जाम कराकर अप्लीकेंट्स की काउंसिङ्क्षलग की जायेगी। स्पेशल स्पॉट राउण्ड में कोई भी अप्लीकेंट्स जो संबंधित कोर्स की अर्हता रखता हो, प्रतिभाग कर सकता है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस संबंध में समस्त जानकारी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी है।वेबसाइट से होगा रजिस्ट्रेशन
एडमिशन सेल के कोऑर्डिनेटर प्रो। एससी जायसवाल ने बताया कि बीटेक फस्र्ट ईयर में एडमिशन के लिए जेईई मेन्स में सफल अप्लीकेंट्स ही स्पॉट राउण्ड काउन्सिङ्क्षलग में प्रतिभाग कर सकेंगे। जिन स्टूडेंट्स ने सीयूईटी में यूनिवर्सिटी का चुनाव किया है, वही अंडर ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट स्पॉट राउंड काउन्सिङ्क्षलग के लिए पंजीकरण करा सकेंगे। इंटरेस्टेड अप्लीकेंट्स को स्पॉट/ स्पेशल स्पॉट राउंड में एडमिशन हेतु यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.mmmut.ac.in के माध्यम से पंजीकरण कराना होगा।

Posted By: Inextlive