MMMUT Gorakhpur : कॉन्वोकेशन की तैयारियां शुरू, टॉपर्स की प्रोविजनल लिस्ट जारी
गोरखपुर (ब्यूरो)। पांच सितंबर तक स्टूडेंट्स अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनंदीबेन पटेल करेंगी। चीफ गेस्ट के रूप में किसी राजभवन ने यूनिवर्सिटी से तीन नाम मांगे हैं जिसपर चांसलर ऑफिस की ओर से अंतिम मोहर लगेगी।वीसी ने की बैठकदीक्षांत समारोह को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियां गठित कर दी गई हैं। शनिवार को वीसी की अध्यक्षता में सभी समिति के संयोजकों की बैठक आयोजित हुई जिसमे तैयारियों पर चर्चा की गई। आपत्तियों के निस्तारण के बाद टॉपर्स की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। इसी के साथ यूनिवर्सिटी ने सभी डिग्री पाने वाले होनहारों की लिस्ट जारी कर दी। स्टूडेंट्स डिग्री में दर्ज होने वाली उनकी जानकारी का सत्यापन कर लें और किसी विसंगति की जानकारी यूनिवर्सिटी को दे सकते हैं। दीक्षांत समारोह का लाइव टेलीकास्ट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर किया जाएगा। स्कूली बच्चे करेंगे शिरकत
पिछले दीक्षांत की तरह इस साल भी विभिन्न स्कूलों के प्राइमरी लेवल के स्टूडेंट्स स्कूली दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे। कुलाधिपति बच्चों को फलों की टोकरी, जीवनोपयोगी पुस्तकें और लेखन सामग्री देंगी। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के आगमन पर एनसीसी कैडेट्स उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत करेंगे। शैक्षणिक शोभायात्रा में कुलाधिपति, चीफ गेस्ट, वीसी के अलावा यूनिवर्सिटी प्रबंध बोर्ड के सभी सदस्य, विद्या परिषद के सभी सदस्य, परीक्षा नियंत्रक, सभी डीन, एचओडी, प्रोफेसर और रजिस्ट्रार शामिल होंगे।टॉपर्स प्रोविजनल लिस्टप्रोग्राम स्ट्रीम टॉपरबीटेक सिविल इंजीनियरिंग संदीपबीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग प्रखर सक्सेनाबीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग देवांश गुप्ताबीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग आदित्य कुमार सिंहबीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऋषिकेश गुप्ता
बीटेक केमिकल इंजीनियरिंग परम अग्रहरीबीटेक आईटी एकांश सक्सेनाबीबीए ऋषिका श्रीवास्तवएमएससी फिजिक्स कुमारी अंबिका
एमएससी मैथ्स खुशबू वर्माएमएससी केमिस्ट्री रजत सिंघलएमटेक हिल एरिया डेवलपमेंट इंजीनियरिंग अनम अजीमएमटेक एन्वार्यमेंटल इंजीनियरिंग प्रिया वर्माएमटेक स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग पवन कुमार तिवारीएमटेक अर्थक्वेक इंजीनियरिंग एंड सिस्मिक डिजाइन शिवेंद्र प्रताप सिंहएमटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग संजय कुमार गुप्ताएमटेक पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड ड्राइव्स आशीष दुबे
एमटेक कंट्रोल एंड इंस्ट्रूमेंटेशन मो। शादाबएमटेक डिजिटल सिस्टम शिल्पी सिंहएमटेक कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग बिन्नु यादवएमटेक कंप्यूटर इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चिरिंग जिज्ञासा सिंहएमटेक एनर्जी टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट दिव्यांशी श्रीवास्तवएमटेक आईटी ज्योति मौर्याएमबीए धीरज मोदनवालएमसीए इशिका जसवानी(नोट : यूनिवर्सिटी ने टॉप-3 की प्रोविजनल लिस्ट जारी की है जो वेबसाइट पर अवेलेबल है.)