मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के स्टूडेंट्स को 11 लैंगवेज में अवेलेबल 9 करोड़ बुक्स का एक्सेस मिल गया है. यूनिवर्सिटी ने आईआईटी खडग़पुर की ओर से संचालित नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी क्लब की मेंबरशिप हासिल कर ली है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।इस लाइब्रेरी में स्टूडेंट्स ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। आईडी और पासवर्ड मिलाएमएमएमयूटी को आईआईटी खडग़पुर की ओर से लाइब्रेरी का आइडी और पासवर्ड उपलब्ध मिला है, जिसे यूनिवर्सिटी की ओर से स्टूडेंट्स को फॉरवर्ड कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी के लाइब्रेरियन डीएम पांडेय ने बताया कि नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी के पोर्टल पर सभी कॉम्प्टीटिव एग्जाम्स से जुड़ी बुक्स, वीडियो लेक्चर, रिसर्च पेपर, साइंस, लिटरेचर, कानून से संबंधित स्टडी मैटेरियल अवेलेबल है। वीसी को दिया सर्टिफिकेट
नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी क्लब के अध्यक्ष डॉ। सुधीर नारायण ङ्क्षसह ने बताया कि मेंबरशिप हासिल करने के लिए यूनिवर्सिटी में ट्रेङ्क्षनग सेशन और वेबिनार जैसे करीब तीन दर्जन आयोजन किए गए। डीएम पांडेय और डॉ। सुधीर ने क्लब के मेंबर डॉ। आरके द्विवेदी, डॉ। रवि गुप्ता और डॉ। प्रदीप मूले के साथ नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी से मिला सर्टिफिकेट शनिवार को वीसी प्रो। जेपी पांडेय को सौंपा। इस दौरान फाइनेंस कंट्रोलर अमर ङ्क्षसह और रजिस्ट्रार डॉ। जयप्रकाश मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive