MMMUT Gorakhpur : स्किल डेवलपमेंट से स्टूडेंट्स बनेंगे सेल्फ डिपेंडेंट, यूनिवर्सिटी में नई वर्कशॉप का इनॉगरेशन
गोरखपुर (ब्यूरो)।इनॉगरेशन करते हुए वीसी प्रो। जेपी पांडेय ने कहा कि न्यू एजुकेशन पॉलिसी के अंतर्गत इस बात पर जोर दिया गया है कि स्टूडेंट्स के अंदर स्किल डेवलप हो, उन्हें केवल किताबी ज्ञान न हो बल्कि अपने ज्ञान की बदौलत वे कुछ कर सकें। इस वर्कशॉप से उनका स्किल डेवलपमेंट होगा जिससे वे सेल्फ डिपेंडेंट बन सकेंगे। सिखाई जाएंगी ये स्किल्स
वर्कशॉप में स्टूडेंट्स को फैन वाइंडिंग, मोटर वाइंडिंग, बीएलडीसी मोटर रिपेयर, अर्थिंग, हाउस वायरिंग, एलइडी बल्ब रिपेयर जैसी स्किल्स सिखाई जाएंगी। इससे उन्हें प्रैक्टिकल नॉलेज भी मिलेगा। इसी क्रम में यूनिवर्सिटी में बीटेक फस्र्ट ईयर के नए स्टूडेंट्स को एक सेमेस्टर में इस तरह के स्किल सिखाए जाएंगे जिससे कि वह पढ़ाई पूरी न कर पाने की दशा में भी स्वरोजगार कर सके। यूनिवर्सिटी की ओर से इस तरह के छोटे-छोटे स्वरोजगार वाले कौशल प्रशिक्षण के लघु अवधि के पाठ्यक्रम आम जनता के लिए भी चलाने की भी योजना है। इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ। जय प्रकाश, एचओडी प्रो। वीके गिरि, प्रो। एएन तिवारी, प्रो। एके पांडेय, यूआरओ डॉ। अभिजित मिश्र, अंजनी कुमार सिंह, केएन विद्रोही आदि मौजूद रहे।