एमएलसी इलेक्शन के लिए जिले में 19 जगह डाले जाएंगे वोट
- तीन मार्च को होगा स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2016 का चुनाव
तीन मार्च को होगा स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-ख्0क्म् का चुनाव GORAKHPUR: GORAKHPUR: तीन मार्च को होने वाले गोरखपुर-महराजगंज स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-ख्0क्म् के लिए गोरखपुर जिले में क्9 और महराजगंज जिले में क्ख् केंद्रों पर मतदान होगा। यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने इसको लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है। मतदान केंद्रों पर आने वाले मतदाताओं को कोई परेशानी न हो, इसके भी इंतजाम किए जा रहे हैं। यहां पड़ेंगे वोटउप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले के कैंपियरगंज, जंगल कौडि़या, भटहट, पाली, चरगांवा, पिपराइच, सहजनवां, पिपरौली, सरदारनगर, खोराबार, खजनी, ब्रह्मापुर, बांसगांव, उरूवा, कौड़ीराम, गगहा, गोला, बड़हलगंज के क्षेत्र पंचायत कार्यालय और महराजगंज जिले के नौतनवां, निचलौल, मिठौरा, लक्ष्मीपुर, बृजमनगंज, महराजगंज, सिसवा, धानी, फरेंदा, घुघली, पनियरा व परतावल के क्षेत्र पंचायत कार्यालय को मतदान केंद्र बनाया गया है् गोरखपुर शहरवासियों के लिए जिला परिषद हाल को मतदान स्थल बनाया गया है।
बैगनी पेन का करें उपयोगउप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गोरखपुर-महराजगंज स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन मतदान करने वाले केवल बैगनी स्केच पेन का ही उपयोग करें। यह पेन उनको मतदान केंद्र पर तैनात रिटर्निग ऑफिसर उपलब्ध कराएगा। उन्होंने बताया कि मतदाताओं को अपने उम्मीदवार के नाम के आगे पहली वरीयता के रूप में अंक क् और अधिक प्रत्याशी हो तो क्रमानुसार ख् और फ् लिख सकता है। मतदाता द्वारा अंक क् लिखने के बाद कोई भी शब्द लिखा मिलने पर वह मतपत्र अमान्य मान लिया जाएगा।