बड़ी मुश्किल है, इलेक्शन संग काउंटिंग है..
- 6 और 7 फरवरी को एमएलसी इलेक्शन की होनी है काउंटिंग
- वहीं 7 फरवरी से शुरू होगा विधानसभा चुनाव का नॉमिनेशन - काउंटिंग के बाद नॉमिनेशन भी अधिकारियों को करनी होगी ड्यूटी GORAKHPUR: गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन खत्म हो चुका है। 6 फरवरी से इसकी काउंटिंग बौद्ध संग्रहालय में होगी। यह काउंटिंग दो दिनों तक यानी कि सात फरवरी तक चलने की संभावना है, वहीं सात फरवरी से विधानसभा इलेक्शन के लिए नॉमिनेशन भी शुरू होना है। ऐसे में जिम्मेदारों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि ज्यादा फोकस काउंटिंग पर किया जाए या फिर नॉमिनेशन पर, क्योंकि दोनों अपनी-अपनी जगह अहम है। वहीं लगातार ड्यूटी भी उन्हें परेशान कर रही है। कई जिलों के डीएम रहेंगे मौजूदएमएलसी इलेक्शन की काउंटिंग के लिए तैयारियां करीब फाइनल की जा चुकी हैं। कमिश्नर अनिल कुमार ने काउंटिंग प्लेस का निरीक्षण कर सभी जिम्मेदारों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दे दिए हैं। छह फरवरी को 17 जिलों में हुए इलेक्शन की काउंटिंग में सभी जिलो के डीएम शामिल हो सकते हैं। इनमें से उन जिलों डीएम शामिल नहीं होंगे, जहां पर नॉमिनेशन है। इसके अलावा सभी डीएम के काउंटिंग में मौजूद रहने की संभावना है।
एसडीएम के जिम्मे नॉमिनेशनदूसरी ओर एमएलए इलेक्शन के लिए छह फरवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा, जबकि सात फरवरी से नॉमिनेशन प्रॉसेस शुरू हो जाएगी। इसकी जिम्मेदारी संबंधित विधानसभा के आरओ यानि कि एसडीएम को सौंपी गई है। कलेक्ट्रेट के डिफरेंट कोर्ट में विधानसभा वाइज नॉमिनेशन किया जाएगा। जिसकी विधानसभा वाइज लिस्ट तैयार कर ली गई है।