- गोरखपुर महराजगंज रोड जाम किया तो पीछे हटी पुलिस

- पूछताछ के लिए झुंगिया से उठाया गया था आरोपी रामधनी

GORAKHPUR: गुलरिहा पुलिस की हिरासत से बदमाश को छुड़ाने के लिए विधायक के बेटे ने जाम लगाया। ट्यूज्डे इवनिंग पब्लिक के साथ गोरखपुर महराजगंज रोड पर प्रदर्शन किया। सपा नेता के प्रदर्शन करने पर पुलिस बैकफुट पर आ गई। मुचलका भराकर आरोपी को आनन फानन में छोड़ दिया गया। इसके बाद जाम हटाकर पब्लिक घर लौट गई। जाम लगने से पौने दो घंटे तक आवागमन पूरी तरह बंद रहा।

एटीएम से रुपए निकालने गया था रामधनी

गुलरिहा एरिया के बनगाई का रामधनी निषाद ट्यूज्डे मार्निग रुपए निकालने गया। झुंगिया में एसबीआई एटीएम के पास उसको पुलिसवालों ने देख लिया। फोर्स पहुंची तो रामधनी को हिरासत में लेकर पुलिस थाने चली गई। रामधनी के फैमिली मेंबर्स पुलिस की कार्रवाई से परेशान हो गए। कुछ लोग सपा विधायक राजमती निषाद के बेटे अमरेंद्र के पास पहुंचे। पकड़े गए व्यक्ति को छुड़ाने के लिए अमरेंद्र ने कोशिश की। लेकिन बात नहीं बनी तो वह समर्थकों के साथ थाने पहुंच गए। थाना के सामने ही गोरखपुर महराजगंज रोड जाम लगा दिया।

चिलुआताल, गुलरिहा में रामधनी के खिलाफ मुकदमे

पुलिस का कहना है कि रामधनी के खिलाफ गुलरिहा और चिलुआताल में तीन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। ख्0क्ख् में पुलिस उसको गुंडा एक्ट में भी चालान कर चुकी है। एक मामले में पूछताछ के लिए थानेदार ने उसको बुलवाया था। लेकिन एक हफ्ते से पुलिस को चकमा देकर वह थाने नहीं पहुंचा। एटीएम पर उसके मौजूद होने की सूचना पर पुलिस पकड़कर थाने ले आई। बताया जाता है कि एसएसपी प्रदीप यादव के कार्यकाल में उस पर शिकंजा कसा था। झुंगिया के पिंटू और रामधनी पर एसएसपी ने कार्रवाई कराई। तब आरोप लगा था कि दोनों चंदन सिंह के नाम पर गड़बड़ी कर रहे हैं।

पिपराइच के बाद गुलरिहा में किया प्रदर्शन

पुलिस के खिलाफ विधायक के बेटे प्रदर्शन करते रहते हैं। रामधनी के पकड़े जाने पर उन्होंने गुलरिहा के सामने जाम लगाया। जाम की सूचना पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई। विधायक के बेटे ने एसएसपी को मौके पर बुलाने की मांग की। हालांकि पुलिस ने उनकी बात मान ली। जाम में फंसे लोगों की प्रॉब्लम को देखते हुए प्रदर्शन खत्म करने का अनुरोध किया। एक माह पूर्व पिपराइच थाना में एक मामले को लेकर अमरेंद्र ने प्रदर्शन किया था। अपनी सरकार में सपा नेता के प्रदर्शन करने को लेकर पार्टी में उनकी आलोचना भी होती है।

Posted By: Inextlive