- हत्या करके डेड बॉडी फेंक गए थे कातिल

- युवतियों की पहचान भी नहीं करा सकी पुलिस

GORAKHPUR: जिले में अज्ञात लाशों का राज खुलना मुश्किल होता जा रहा है। कातिलों को पकड़ना तो दूर, युवतियों की पहचान तक पुलिस नहीं करा सकी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कार्रवाई चल रही है। अज्ञात लाशों की पहचान के लिए कानूनी प्रक्रिया अपनाई गई है। लेकिन युवतियों के बारें कोई जानकारी पुलिस नहीं जुटा सकी है।

केस एक:

फोर लेन पर मिली थी डेड बॉडी

31 दिसंबर 2015 की सुबह खोराबार एरिया में डेड बॉडी मिली। बहरामपुर गांव के लोगों ने सड़क से थोड़ी दूर एक युवती की अस्त-व्यस्त लाश देखी। बदमाशों ने गोली मारने के बाद उसका चेहरा कूंच दिया था। ताकि पहचान न हो सके। गांव के लोगों की भीड़ जुटने पर पुलिस तक जानकारी पहुंची। खोराबार पुलिस ने आसपास के गांवों में युवती के संबंध में जानकारी जुटाने की कोशिश की। हालांकि पुलिस कोई ठोस जानकारी नहीं जुटा सकी। करीब एक पखवारे बाद बेलीपार एरिया के एक परिवार ने युवती की पहचान अपनी बेटी के रूप में की। तीन दिन बाद पहचान करने वाला परिवार मुकर गया। हत्या और हत्या के बाद लाश छिपाने का मुकदमा दर्ज करके जांच में जुटी पुलिस खाली हाथ रही।

केस दो:

तरकुलहा मेले में किया था मर्डर

चौरीचौरा एरिया के तरकुलहा मेले में युवती की हत्या करके फेंकी डेड बॉडी मिली। बदमाशों ने युवती का गला रेत दिया था। पुलिस पहुंची तो युवती के बारे में पता लगाने लगी। कुछ लोगों ने बताया कि एक दिन पहले वह मेले में घूमती देखी गई थी। उसके साथ दो युवक भी थे। लेकिन कोई भी सटीक जानकारी नहीं मिल सकी। हाथ पांव चलाकर पुलिस ने अज्ञात युवती की हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई पूरी कर ली। लेकिन युवती का पता नहीं लगा सकी। कुछ दिनों तक हाथ-पांव चलाकर पुलिस शांत हो गई।

Posted By: Inextlive