- 24 अक्टूबर को घर से निकला था संजय

- हाटा कोतवाली में लावारिस मिली फोर व्हीलर

GORAKHPUR: खोराबार एरिया के कजाकपुर निवासी सपा नेता, प्रापर्टी डीलर संजय यादव की गुमशुदगी का राज गहराता जा रहा है। 20 दिन बाद भी खोराबार पुलिस उनका सुराग नहीं लगा सकी है। संजय के घर न लौटने से बेहाल परिजन पुलिस अधिकारियों के चक्कर काटने में लगे हैं। जादू की छड़ी न होने का हवाला देकर पुलिस जांच की बात कहकर परिजनों को लौटा दे रही है। प्रापर्टी डीलर के साथ अनहोनी की आशंका में परिजन भी तलाश में लगे हैं। रविवार को प्रेस वार्ता करते हुए परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई में ढिलाई का आरोप लगाया।

एग्रीमेंट कराने निकले थे संजय

कजाकपुर निवासी राममिलन यादव के तीन बेटों में बड़ा संजय यादव प्रापर्टी डीलिंग करते हैं। सपा के पूर्व जिला सचिव रहे संजय ने बाघागाड़ा में भूमि का एक सौदा तय किया था। 24 अक्टूबर को उसी भूमि का एग्रीमेंट कराने के लिए कचहरी जाने की बात कहकर घर से निकले। काफी देर तक उनके कचहरी न पहुंचने पर भाइयों ने मोबाइल पर काल किया। मोबाइल स्वीच ऑफ होने से किसी की बात नहीं हो सकी। देर शाम तक संजय घर नहीं लौटे तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। दूसरे दिन पता लगा कि उनकी गाड़ी कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली में खड़ी है।

दो लाख रुपए, मोबाइल भी गायब

संजय की गाड़ी मिलने की सूचना पर परिजन हाटा कोतवाली पहुंचे। वहां पता चला कि महुआरी चौराहे पर 24 अक्टूबर की शाम गाड़ी लावारिस हाल में पड़ी थी। उसमें सवार दो लोग गाड़ी खड़ी करके दूसरी कार से कुशीनगर की ओर चले गए। प्रापर्टी डीलर की कार मिलने से परिजन परेशान हो गए। परिजनों ने खोराबार थाना में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। परिजनों ने बताया कि संजय के पास दो लाख रुपए नकद और दो मोबाइल थे। नकदी और मोबाइल का कुछ पता नहीं चल रहा है। इसके बाद कुछ दिनों तक पुलिस तेजी से जांच में जुटी रही। कोई सुराग न मिलने पर पुलिस कार्रवाई धीमी हो गई। इससे परेशान होकर परिजनों ने सीएम से मिलकर कार्रवाई की गुहार लगाई।

वर्जन

इस मामले की जांच पड़ताल चल रही है। अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

अभय कुमार मिश्रा, सीओ कैंट

Posted By: Inextlive