कांशीराम कॉलोनी इन दिनों दुव्र्यवस्था का शिकार है. दावे तो बहुत हैं लेकिन यहां पहुंचने के बाद हकीकत पता चल रही है. पीने के पानी और गंदगी के अंबार ने नगर निगम के सारे दावों की पोल खोल रही है. जिस कांशीराम कालोनी में व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए अफसर तीनों टाइम दौड़ लगाते थे अब वहां अव्यवस्थाओं की भरमार है. दूसरी और तीसरी मंजिल पर रहने वालों को पानी के लिए नीचे आकर लाइन लगानी पड़ रही है तो वहीं नाले-नालियां चोक पड़ी गई हैं. सब कुछ जानने और ढेरों शिकायत के बाद भी नगर निगम के जिम्मेदारों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। बसपा के शासनकाल में तारामंडल क्षेत्र में कांशीराम कॉलोनी का निर्माण कराया गया। तीन मंजिला इस कॉलोनी के सभी मंजिलों पर पानी की व्यवस्था के साथ ही साफ-सफाई के बेहतर इंतजाम किए गए थे। सुबह-शाम सफाई कराई जाती थी और नाले-नालियों को हमेशा साफ रखा जाता था। पूरी कालोनी में कभी गंदगी नहीं इक_ा होने दी जाती थी। कालोनी में पार्क बनाया गया था। यहां शाम को नागरिक टहलते थे, लेकिन बसपा की सरकार जाने के बाद कांशीराम कालोनी की अनदेखी बढ़ती गई। अब आलम यह है कि कालोनी में मूलभूत सुविधाओं की ही कमी हो गई है।ट्यूबवेल का धंसने लगा बोर


कांशीराम कॉलोनी में पानी की आपूर्ति के लिए जलकल ने दो ट्यूबवेल लगाए थे। इनमें से एक ट्यूबवेल का बोर धंसने लगा तो 20 हॉर्सपॉवर के मोटर की जगह पहले 10 और बाद में 7.5 हॉर्सपॉवर का मोटर लगाया गया। कम क्षमता का मोटर होने के कारण दबाव कम होने से पानी दूसरे और तीसरे मंजिल पर नहीं चढ़ पा रहा है। इस कारण दोनों मंजिलों के नागरिकों को नीचे आकर पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है। इतनी समस्या कभी नहीं रही। पानी नहीं है, सफाई नहीं है और सबसे गंभीर बात कि कोई सुनवाई नहीं है। पूरा कांशीराम कॉलोनी बदहाल है।

बसंत कुमार रावतभीषण गर्मी में पानी न होने से सभी परेशान हैं। पीने के लिए पानी खरीदना पड़ रहा है, लेकिन दैनिक जरूरतों के लिए पानी का इंतजाम कैसे करें, समझ में नहीं आ रहा है।रीना देवीकांशीराम कॉलोनी के नागरिकों के साथ खड़ा हूं। पूरी कॉलोनी में गंदगी और अव्यवस्था है। बुधवार को भी नगर आयुक्त से मुलाकात कर पानी की उपलब्धता का अनुरोध किया हूं। जल्द ही नए ट्यूबवेल की स्थापना कराई जाएगी। साफ-सफाई कराई जाएगी। नागरिकों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।रामलवट निषाद, पार्षद, वार्ड नंबर 15मामले की जानकारी नहीं है। अगर ऐसी बात है तो जिम्मेदारों ने बात की जाएगी। जो भी समस्या होगी, उसको दुरुस्त कराया जाएगा। - अविनाश कुमार सिंह, नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive