बड़े हादसे से बची गोरखधाम
- गोरखधाम एक्सप्रेस के इंजन में उलझा तार
- मगहर-सहजनवां के बीच सीहापार हाल्ट के पास 2 घंटे खड़ी रही ट्रेन - आधा दर्जन ट्रेनों का संचलन प्रभावित, रात 2 बजे पहुंची इंटरसिटी GORAKHPUR : क्ख्भ्भ्म् गोरखधाम एक्सप्रेस एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। उसके इंजन और ब्-भ् बोगियों में मगहर-सहजनवां के बीच स्थित सीहापार हाल्ट के पास रेल इलेक्ट्रिफिकेशन का तार उलझ गया। स्पीड कंट्रोल होने की वजह से कोई अनहोनी नहीं हुई, लेकिन इसकी वजह से काफी ट्रेंस अफेक्टेड रहीं। इस घटना की वजह से ट्रेन वहीं करीब दो घंटे खड़ी रही, जिसकी वजह से उसके पीछे चल रही करीब आधा दर्जन ट्रेनों का संचलन प्रभावित हुआ। लखनऊ से चलने वाली क्ख्भ्फ्ख् इंटरसिटी रात क्0.फ्0 की बजाए फ् बजे गोरखपुर पहुंची। सीहापार हाल्ट के पास उलझा वायरमिली इंफॉर्मेशन के मुताबिक गोरखधाम एक्सप्रेस रात 8 बजे के आसपास बस्ती से चली। करीब क्0.क्भ् बजे वह मगहर के पास सीहापार हाल्ट पहुंची तो इसी बीच रास्ते में इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए पड़ा वायर उसके इंजन से उलझ गया। ड्राइवर के कुछ समझने से पहले ही वह वायर इंजन के पीछे वाली ब् से भ् बोगियों में भी उलझ गया। जिसके बाद ड्राइवर ने ट्रेन को वहीं रोक दी और कंट्रोल के जरिए संबंधित अधिकारियों को सूचना दी। डाउन लाइन पर ट्रेनों का आवागम ठप हो गया। गोरखधाम के पीछे चल रही क्ख्भ्क्ख् राप्तीसागर एक्सप्रेस, क्ख्भ्ब्ख् एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस, लखनऊ-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के पहिए भी थम गए। हालांकि, अप लाइन पर ट्रेंस का संचलन चालू रहा। सूचना पाकर विद्युतीकरण विभाग के कर्मचारी टावर वैगन लेकर मौके पर पहुंचे। वायर को निकालने में उन्हें दो घंटे लग गए, जिसकी वजह से ट्रेन लगभग क् बजे वहां से रवाना हुई। इसके बाद ही पीछे वाली गाडि़यां भी चलीं।