बैंक रोड पर बदमाशों ने मुनीम से लूट लिए एक लाख रुपए
गोरखपुर (ब्यूरो).जमील अहमद महेवा मंडी स्थित फिश कम्पनी के मालिक हैं। सोमवार को उन्होंने अपने मुनीम राजू साहनी को एक लाख रुपये जमा करने के लिए बैंक रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक एडी टॉवर बैंक रोड पर भेजा था। बैंक में वह रुपये जमा करने जा रहा था कि एक जालसाज मिला और उसे 10 हजार रुपये देते हुए कहा कि मालिक ने डेढ़ लाख रुपये और जमा करने के लिए कहा है। पैसा लेने भेज खुद हो गया फरारउसने बताया कि यह रुपये बगल के बिल्डिंग में एक व्यक्ति के पास से लेना है। राजू साहनी उसके झांसे में आ गया। वह जब बगल की बिल्डिंग में पैसा लेने के लिए जाने लगा तो जालसाज ने उससे वह एक लाख रुपये ले लिए कहा कि बाकी पैसा लेकर आओ फिर साथ ही जमा कर दिया जाएगा। सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
मुनीम ने उसे पैसा दे दिया और खुद दूसरे बिल्डिंग में पैसा लेने चला गया। इस बीच जालसाज एक लाख रुपये लेकर फरार हो गया। मुनीम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि सीसीटीवी की मदद से टप्पेबाज की तलाश की जा रही है।