- डुमरी खास पर पोलिंग बूथ पर प्रत्याशी समर्थकों के पास मिले मोबाइल

- वहीं बूथ पर नाबालिगों को पोलिंग करने के दौरान रोका

GORAKHPUR : ग्राम प्रधान चुनाव का दौर शनिवार से शुरू हो गया। पहले चरण में इलेक्शन के दौरान ही गड़बड़ी का दौर शुरू हो गया। डुमरी खास में पोलिंग बूथ पर प्रत्याशियों के पास मोबाइल होने की शिकायत पर मौजूद समर्थकों की तलाशी ली गई। इस दौरान उनके पास से मोबाइल फोन बरामद किया गया। वहीं बूथ पर मतदाताओं की लम्बी कतार में कुछ नाबालिग भी लग थे। इस दौरान अधिकारियों ने उनकी जांच की तो उनकी उम्र कम पाई गई। अधिकारियों ने फटकार लगाकर उन्हें भगा दिया गया। हालांकि भटगांव, बैकुंडपुर, बेलवाबाबू पंसरही आदि बूथ पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ।

भीड़ कंट्रोल के लिए बल प्रयोग

डुमरी खास में समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों को बढ़त दिलाने के लिए मतदाताओं को आकर्षित करते नजर आए। कुछ लोगों को चुनाव चिन्ह बताकर वोट की अपील कर रहे थे, तो वहीं कुछ अपने चुनाव चिन्ह को हकीकत में लेकर मतदाताओं को लुभाते नजर आए। करीब 1.30 बजे सीडीओ कुमार प्रशांत अपने दल बल के साथ मतदान स्थल पहुंच गए। कैंपस के बाहर और अंदर समर्थकों का तांता लगा देख वह काफी नाराज हुए। पोलिंग बूथ पर वोटर्स को पोल करने में परेशानी होता देख सीडीओ ने तत्काल भीड़ हटवाने का निर्देश दिया। इस दौरान सीडीओ के आदेश के बाद पुलिस हरकत में आ गई और उन्होंने हल्का बल प्रयोग कर वहां मौजूद सभी को खदेड़कर पोलिंग बूथ से दूर कराया। इसके अलावा बाकी जगहों पर मतदान शांतिपूर्वक रहा।

Posted By: Inextlive