कैंट एरिया के इंजीनियरिंग कॉलेज चौकी क्षेत्र के तीन नाबालिग मोबाइल के लालच में चोर बन गए. तीनों ने शनिवार की दोपहर एक बीटेक छात्रा का मोबाइल चोरी कर लिया.


गोरखपुर (ब्यूरो)।एक दुकान के सीसीटीवी में तीनों की तस्वीर कैद हुई है। पुलिस फुटेज के आधार पर लड़कों की पहचान में जुटी है। बैग से निकाला मोबाइलजानकारी के अनुसार कैंट एरिया के रामपुर निवासी रविंद्र मौर्या की बेटी निशा एमएमएमयूटी में बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा है। वह शनिवार की दोपहर क्लास कर अपनी सहेली के साथ कॉलेज के बाहर निकली। यूनिवर्सिटी गेट स्थित एक दुकान पर मोबाइल से बात करते हुए पहुंची और मोबाइल अपने बैग में रख दिया। इस दौरान कुछ लड़कों ने उसके बैग से मोबाइल निकाल लिया। छात्रा ने अपने पिता को जानकारी दी और चौकी पर जाकर मोबाइल गायब होने का ऑनलाइन केस दर्ज कराया। आए थे लॉक खुलवाने


जब छात्रा के पिता भैरोपुर स्थित एक मोबाइल की दुकान पर अपने मोबाइल रीचार्ज कराने गए और दुकानदार को बताया कि बेटी का मोबाइल चोरी हो गया है तो दुकानदार ने बताया कि अभी तीन लड़के एक मोबाइल का लॉक खुलवाने उसकी दुकान पर आए थे। तब छात्रा ने बताया कि उसने अपने मोबाइल के लॉक स्क्रीन पर कॉलेज का आईकार्ड लगा रखा है। तब दुकानदार ने बताया कि वही मोबाइल था और उसने लड़कों से कहा कि मोबाइल का डिब्बा लाओ तब लॉक खोलेंगे। इसके बाद छात्रा के पिता चौराहे पर खड़े लड़कों को दौड़ाया तो वे एक गली पकड़कर भाग गए। इस संबंध में चौकी इंचार्ज अवधेश मिश्रा का कहना है कि केस दर्ज कर पुलिस को जांच में लगाया गया है।सीसीटीवी में कैद हुई है तस्वीरमोबाइल के दुकान के सीसीटीवी में तीनो लड़कों की तस्वीर कैद हुई है। तीनों की उम्र करीब 15 वर्ष है। एक लड़का लाल टी-शर्ट व नीली हाफ पैंट पहना है, जबकि दूसरा नीला टी-शर्ट पहना है। एक लड़का मोबाइल की दुकान से बोतल में पानी भरते भी दिख रहा है। जैसे ही छात्रा के पिता उस दुकान पर जाते दिख रहे है, वैसे ही तीनों दुकान से बाहर जाते नजर आ रहे हैं। तीनो एक हरे रंग की छोटी वाली साइकिल से थे, जिसके पीछे के पहिए का मडगार्ड नहीं था। स्थानीय हैं तीनों नाबालिग

चौराहे के दुकानदारों व लोगो के अनुसार जिन्होंने उन लड़कों को भागते देखा और सीसीटीवी फुटेज देखा उनका कहना है कि तीनो भैरोपुर गांव के बरगदही टोले के रहने वाले है। कुछ माह पहले तीनों ने पड़ोसी के घर से कुछ सामान चुराया था। वहीं, ढाई माह पूर्व कूड़ाघाट में एक साइकिल चुराते तीनों पकड़े गए थे। तब लोगो ने उनका वीडियो बनाया था जो वायरल भी हुआ था। लेकिन कोई केस दर्ज न होने के कारण उनपर कोई कार्रवाई नहीं हुई। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

Posted By: Inextlive