- एक दिन में ही चार डिग्री चढ़ा मिनिमम टेंप्रेचर

- मैक्सिमम और मिनिमम टेंप्रेचर डिफरेंस हुआ कम

- बढ़ी गर्मी और उमस, 14 से बारिश के आसार

GORAKHPUR : मौसम की सख्ती और बेरुखी का सिलसिला लगातार जारी है। पहले लगातार चढ़ रहा मैक्सिमम टेंप्रेचर गोरखपुराइट्स की परेशानी बढ़ रहा था, वहीं अब मिनिमम टेंप्रेचर ने भी इम्तेहान लेना शुरू कर दिया है। मंडे इवनिंग से ही मिनिमम टेंप्रेचर में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया, वहीं ट्यूज्डे को मौसम का मिजाज और सख्त हो गया। मैक्सिमम टेंप्रेचर में तो एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई, लेकिन मिनिमम टेंप्रेचर में अचानक उछाल आया और पारा 4 डिग्री ऊपर जा पहुंचा। इसकी वजह से गर्मी और उमस में भी काफी इजाफा हुआ है।

रात में भी बरस रही है आग

अभी तक सूरज की वजह से दिन में ही आग बरस रही थी, लेकिन मिनिमम टेंप्रेचर ने रात में भी आग बरसानी शुरू कर दी है। मंडे नाइट सीजन की सबसे गर्म रात रही, जबकि ट्यूज्डे को भी यह सिलसिला जारी रहा। आगे दो दिन मौसम की सख्ती यूं ही जारी रहने के आसार हैं और सूरज यूं ही आग बरसाता रहेगा। मौसम एक्सप‌र्ट्स की मानें तो 14 जून से मौसम बदलने के आसार है, उसके बाद गोरखपुराइट्स को थोड़ा राहत मिलेगी।

Temperature

Date Max Min

9 June 43.0 28.2

8 June 43.9 24.1

7 June 42.6 25.9

6 June 42.9 24.8

5 June 41.0 25.2

4 June 38.2 29.2

3 June 43.3 25.2

2 June 41.5 27.1

1 June 41.9 26.0

Posted By: Inextlive