135 को मिलेगा शादी अनुदान का लाभ

GORAKHPUR: बक्शीपुर स्थित एमएसआई इंटर कॉलेज के ऑडीटोरियम में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा के जिलाध्यक्ष डॉ। मोहसिन खां ने कहा कि प्रदेश सरकार फ्0 विभागों में 8भ् विभिन्न योजनाएं चला रही है। जिसके तहत ख्0 परसेंट अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को फायदा दिए जाने का प्रयास है। साथ ही अनुदानित मदरसों में फ्री पुस्तकें देने के साथ मदरसों में मिनी आईटीआई की स्थापना की जाएगी। साथ ही गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले पैरेंट्स को शादी के लिए क्0 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी धर्मदेव त्रिपाठी ने बताया कि कब्रिस्तान की चाहरदीवारी का कार्य चल रहा है। भ्7 में से ब्म् बाउंड्री पूर्ण हो चुकी है। शादी अनुदान योजना के तहत क्फ्भ् लोगों का सेलेक्शन किया गया है। जिन्हें क्0 हजार रुपए की धनराशि उनके खाते में पहुंचाई जाएगी। इन लोगों ने बेटियों की पढ़ाई पर विशेष जोर दिया है। इस मौके पर डिप्टी डायरेक्टर समाज कल्याण आरपी सिंह, जिला विकास अधिकारी बब्बन उपाध्याय, सरदार बलबीर सिंह, शहर काजी वलिउल्लाह, अमरजीत दास, परदेशी बौद्ध, ईसा खां और गीता श्रीवास्तव मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive