चिंगारी को छोटा भांपने से होती है अगलगी की घटनाएं
-गांवों में ग्रामीण छोटी-छोटी आगों की कम आंकते हैं औकात
-जिले में हर साल सैकड़ों अग्निकांडों में होता है करोड़ों की फसलों का नुकसान GORAKHPUR: गेहूं की फसल पकने और धूप बढ़ने के साथ ही गांवों में अगलगी की घटनाएं होनी शुरू हो जाती है। आग की इन घटनाओं से हर साल करोड़ों रुपए के धन, जन और मवेशियों की हानि होती है। अगलगी की इन घटनाओं की बड़ी वजह ग्रामीणों द्वारा चिंगारी को छोटा समझ लेना है। यही लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन जाती है। आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने जब तफ्तीश की तो खेतों में ठंडल जलाना और ग्रामीणों की लापरवाही इसके पीछे अहम फैक्टर मिले। डंठल में लगा देते हैं आगपिछले पांच साल में जिले में अगलगी के कारणों पर नजर डालें तो 40 परसेंट घटनाएं फसल कटने के बाद डंठल फूंकने से हुई हैं। तेज हवा के कारण एक खेत से चिंगारी दूसरे खेत में चली जाती है। इसे कंट्रोल करना खेत में ठंडल जला रहे व्यक्ति के वश में नहीं होता है। हाल के दिनों में जिले में करीब दर्जन भर अगलगी के मामले इसी कारण से हुए हैं।
बीड़ी, सिगरेट बिना बुझाए फेंकनाफसलों में आग लगने का तीसरा सबसे प्रमुख कारण सड़क या पगडंडियों से जा रहे लोगों द्वारा बिना बुझाए बीड़ी और सिगरेट खेत में फेंकना होता है। इनसे सूखी फसल और तेज हवा होने के कारण जल्द आग पकड़ लेती है और किसानों का अरमान जलकर राख हो जाता है। जिले में 20 परसेंट अगलगी की घटनाएं इन्हीं कारणों से होती हैं। वहीं गांवों की झोपडि़यों में चूल्हे पर खाना बनाने में जरा सी लापरवाही होने पर भी बड़ी आग लग जाती है। इससे लोग और मवेशी भी जल जाते हैं।
जलनवश होने वाली घटनाओं फसलों और झोपडियों में आग लगने का एक बड़ा कारण आपसी बैर भी होता है। जलनवश लोग विरोधी की फसलों को आग के हवाले कर देते हैं। अगलगी के मामलों में थानों में दर्ज दर्जनों मामले इसका सबूत हैं। आग से हुई क्षति 2014 कुल आगजनी क्षति रुपए में जन हानि पशु हानि638 133773057 5 15
अग्निशमन विभाग ने बचाया 8 5 2015 कुल आगजनी क्षति रुपए में जन हानि पशु हानि 428 56375500 5 15 अग्निशमन विभाग ने बचाया 2 0 2016कलेक्ट्रेट स्थित आपदा विभाग में 12 अप्रैल से बनाए गए कंट्रोल रूम में अब तक 58 अगलगी की घटनाएं दर्ज हुई हैं। जिसमें करोड़ों रुपए की क्षति हुई है।
अग्निशमन विभाग के कुल संसाधन वाटर टेंडर 7 वाटर माउजर 1 बोलेरो गाड़ी 4 पंप 8 अग्निशमनकर्मी अग्निशमन अधिकारी 1 अग्निशमन अधिकारी द्वितीय 2 हवलदार 13ड्राइवर 15
फायरमैन 72