मिड डे मील में बही दूध की धारा
प्राथमिक स्कूलों में कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत
- मेयर, बीएसए सहित कई अफसरों ने कराया शुभारंभ GORAKHPUR: जिले के प्राइमरी स्कूलों में वेंस्डे को दूध की धारा बही। बच्चों को मिड डे मील के तहत दूध पिलाने की योजना की विधिवत शुरूआत हुई। बेतियाहाता, शास्त्री नगर के प्राइमरी स्कूल में मेयर ने शुभारंभ किया। खोराबार ब्लाक के सिक्टौर में बीएसए ने कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके अलावा जिले के सभी ब्लाकों में अभियान शुरू हुआ। हफ्ते में एक दिन दिया जाएगा दूध बेतियाहाता में मेयर डॉक्टर सत्या पांडेय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापक निगार सुल्ताना, सहायक शिक्षिका अनीता, पार्षद विजय लक्ष्मी शुक्ला, पार्षद के प्रतिनिधि विष्णुकांत शुक्ला सहित कई लोग मौजूद रहे। इसके अलावा सिक्टौर में बीएसए ओम प्रकाश की मौजूदगी में बच्चों को दूध पिलाया गया। नगर क्षेत्र में रह गए पीछेबेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अनुसार जिले में 3217 जगहों पर मिड डे मील की सुविधा दी जाती है। वेंस्डे को 2363 जगहों पर बच्चों को दूध पिलाया गया। देहात क्षेत्र में ब्रहमपुर ब्लाक में जहां 92 प्रतिशत स्कूलों में दूध वितरण हुआ। वहीं नगर क्षेत्र के प्राइमरी स्कूलों में महज 52 फीसदी स्कूलों में नई व्यवस्था लागू हुई।