फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूटी नकदी
- बांसगांव एरिया में हुई वारदात, पुलिस को चुनौती
- गांवों से वसूली करके ऑफिस लौट रहा था कर्मचारी GORAKHPUR: बांसगांव एरिया के गड़ैना के पास बदमाशों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 88 हजार नकदी लूट ली। बृहस्पतिवार की दोपहर बाइक सवार हेलमेट पहने बदमाशों की हरकत से सनसनी फैल गई। वारदात की सूचना पर एसपी ग्रामीण सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। लूट की रकम को लेकर देर शाम तक पूछताछ होती रही। एरिया की नाकेबंदी करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रोजाना वसूली पर निकलते थे रजनीशखजनी कसबे में एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी का ऑफिस है। यहां तैनात कर्मचारी रजनीश बृहस्पतिवार की दोपहर वसूली पर निकला। करीब 12 बजे वह ढेबरा, बढ़यापार और ढकवा बाजार में रुपए वसूलने गया। ढकवा बाजार से वह गड़ैना जा रहा था। तभी रास्ते में बाइक सवार दो बदमाशों ने उसको ओवरटेक करके रोक लिया। हेलमेट पहने बदमाशों ने रजनीश को तमंचा सटा दिया। डरे सहमे कर्मचारी से रुपए से भरा झोला, मोबाइल, बाइक की चाबी छीनकर लुटेरे फरार हो गए।
पुलिस ने माना, सिर्फ 63 हजार ले गए बदमाशलूट की सूचना से पुलिस एक्शन में आ गई। पुलिस पहुंची तो रजनीश ने बताया कि बदमाशों ने 91 हजार रुपए लूटे हैं। कंपनी के कैशियर दिलीप से पुलिस ने बात की तो मालूम हुआ कि सिर्फ 88 हजार रुपए थे। दो तरह की बात सामने आने से पुलिस असंमजस में पड़ गई। जांच के बाद पुलिस ने दावा किया कि 63 हजार की लूट हुई है। पीडि़त को साथ लेकर पुलिस देर शाम तक क्षेत्र में भटकती रही।
लूट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। कर्मचारी से बातचीत के आधार देर शाम तक बदमाशों की तलाश चलती रही। कर्मचारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। ब्रजेश सिंह, एसपी ग्रामीण