- बिजली चेकिंग के दौरान नहीं हुआ हंगामा

- एक पत्रकार के घर मिली बिजली चोरी

GORAKHPUR : बिजली चेकिंग का अभियान फ्राइडे को मोहद्दीपुर गुरूद्वारा एरिया में चला। गुरूद्वारे के बगल में चेकिंग करते हुए टीम पुलिस उपाधीक्षक मोहन प्रताप राव के घर पहुंची। चेकिंग में मीटर तो सही मिला, लेकिन मीटर से पहले ही केबल कट मिला। मीटर बाइपास मिलने पर बिजली विभाग की टीम ने उन पर 9ब् हजार रुपए का जुर्माना लगाया। एसडीओ हेमंत सिंह ने बताया कि इनका कनेक्शन दयावंती देवी के नाम से था जुर्माना वसूलने के साथ ही साथ उनका लोड भी बढ़ाया गया। उनके घर के सामने स्थित एक पत्रकार के घर में लगे मीटर में भी छेड़छाड़ पाई गई।

हर दूसरे घर का बदल रहे मीटर

बिजली चेकिंग कर रही टीम को अब नई प्रॉब्लम का सामना करना पड़ रहा है। जिस घर में बिजली चेकिंग हो रही है, वहां लोग मीटर बदलने की डिमांड कर रहे हैं। टीम परेशान है कि मीटर बदलने के लिए इतने मीटर कहां से लाए जाएं। फ्राइडे को चले अभियान के दौरान कुल क्म्म् कंज्यूमर्स की चेकिंग की गई, जिसमें 8फ् कंज्यूमर्स के घर मीटर बदल गया। इस तरह देखें तो हर दूसरे घर का मीटर बदला गया है। कई टीम के पास दोपहर तक मीटर ही खत्म हो गए।

फ्राइडे को चला अभियान

राय कॉलोनी, गुरूद्वारा, श्री टॉकीज के सामने

क्म्म्- घरों की चेकिंग हुई।

8फ्- कंज्यूमर्स के मीटर बदले गए।

फ्भ्- कंज्यूमर्स के यहां लोड बढ़ाया गया।

8- कंज्यूमर्स को बिजली चोरी करते पाया गया।

म्- कंज्यूमर्स ने जुर्माना भरा।

ख्- कंज्यूमर्स पर बिजली चोरी के लिए एफआईआर दर्ज कराई गई।

ब्8 हजार रुपए शमन शुल्क वसूला गया।

ख्.0भ् लाख रुपए निर्धारण शुल्क वसूला गया।

मीटर की कमी नहीं है। अभियान के दौरान मीटर समाप्त होने पर तत्काल प्रभाव से टीम को मीटर उपलब्ध कराया जा रहा है।

एसपी पांडेय, एसई, महानगर विद्युत वितरण निगम

Posted By: Inextlive