- तुर्कमानपुर में चेकिंग करने गई टीम को पब्लिक ने लौटाया

- बिजली विभाग के अफसरों पर ही चोरी की बिजली जलाने का लगाया आरोप

GORAKHPUR: एक दिन कैंप लगाने के बाद वेंस्डे को तुर्कमानपुर में चेकिंग करने गई बिजली विभाग की टीम को पब्लिक ने फिर लौटा दिया। इस दौरान बिजली विभाग के कर्मचारियों और पब्लिक के बीच तीन घंटे तक हंगामा हुआ। पब्लिक का आरोप था कि बिजली विभाग के कर्मचारियों ने उन्हें अवैध कनेक्शन दिया हुआ है और अब टीम चेकिंग करने आ गई। उनकी मांग थी कि पहले उनको कनेक्शन देने के लिए लिए कैंप लगाया फिर चेकिंग की जाए। आई नेक्स्ट पिछले कुछ दिनों से मीटर चेंकिंग का सच नाम से कैंपेन में बिजली विभाग की कारगुजारियों को उजागर कर रहा है। वेंस्डे को हुए बवाल के बाद इस बात की पुष्टि हो गई कि सिटी में बिजली को लेकर जो भी अनियमितता है वह सब विभाग के कर्मचारियों की संलिप्तता के कारण ही हैं।

तीन घंटे के हंगामे के बाद तीन दिन की छूट

सुबह क्0 बजे जैसे ही बिजली विभाग की टीम नार्मल सब स्टेशन पर पहुंची। नार्मल सब स्टेशन पर कर्मचारियों के पहुंचने की सूचना मिलते ही पब्लिक भी वहां पहुंच गई। क्0.फ्0 बजे जैसे ही टीम चेकिंग के लिए निकलने को तैयार हुई, पब्लिक ने विरोध करना शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ते बढ़ते पब्लिक की तोड़फोड़ में तब्दील हो गया। मामले को बढ़ता देख पीएसी जवानों को बुलाया गया। क्क् बजे पीएसी के जवान पहुंचे और टीम क्क्.क्भ् बजे कब्रिस्तान गली में पहुंची। बिजली विभाग की टीम के पहुंचने की जैसे ही सूचना मोहल्ले में पहुंची, सैकड़ों की संख्या में पब्लिक ने टीम को घेर लिया। उनकी मांग थी कि पहले एक सप्ताह तक सब स्टेशन पर कैंप लगाया जाए और फिर चेकिंग की जाए। इस बीच दो घरों की चेकिंग भी की गई, लेकिन पब्लिक के हंगामे के चलते उसे बीच में रोक दिया गया। पब्लिक का आरोप था कि बिजली विभाग ने जिन घरों कनेक्शन दिए हुए हैं, पहल उनकी जांच हो। तीन घंटे के हंगामे के बाद मौकेपर ग्रामीण विधायक विजय बहादुर यादव पहुंचे और उन्होंने एसई एसपी पांडेय से बात की। बात करने के बाद विधायक ने घोषणा की कि म् फरवरी तक सब स्टेशन पर कैंप लगेगा, उसके बाद 7 फरवरी से तुर्कमानपुर में चेकिंग की जाएगी। विधायक की इस घोषणा के बाद पब्लिक मान गई। इसके बाद बिजली विभाग की टीम ने वापस लौट कर नार्मल स्टेशन पर कैंप लगाया।

क्ब्म् दिए नए कनेक्शन, फ् के लोड बढ़े

हंगामे के बाद दोपहर ख् बजे से नार्मल सब स्टेशन पर लगे कैंप में वेंस्डे को बिजली विभाग ने क्ब्म् लोगों को नए कनेक्शन दिए और फ् कंज्यूमर्स का लोड बढ़ाया। एसडीओ प्रमोद जायसवाल ने बताया कि यह कैंप दो दिन और लगेगा। इसमें नया कनेक्शन देने के साथ ही साथ लोड भी बढ़ाया जाएगा।

सोनू का नाम आया सामने

तुर्कमानपुर हंगामे में सोनू नाम के एक संविदाकर्मी का नाम सामने आ रहा है। पब्लिक का कहना था कि अचानक बिजली विभाग के लोग चेकिंग करने लगे हैं, लेकिन इसके पहले बिजली विभाग के ही कर्मचारी ही यहां ख्00 रुपए महीना लेकर बिना कनेक्शन दिए बिजली जलाने के लिए कह रहे थे। जिस कर्मचारी का नाम आ रहा है उसका नाम सोनू है। लोगों का कहना था कि तुर्कमानपुर एरिया में इस कर्मचारी ने प्रत्येक घर से ख्00 रुपए लेकर बिजली जलाने की इजाजत दे रखी थी। लोगों का कहना था कि यह कर्मचारी हर माह ख्00 रुपए वसूलता था।

बिजली विभाग पहले अपना रवैया सुधारे उसके बाद बिजली चेकिंग करे। किसी भी सूरत में पब्लिक का उत्पीड़न नहीं होने देंगे। मीटर खराब होने के बाद पब्लिक बिजली विभाग के चक्कर लगाती है, लेकिन जेई उनकी बात नहीं सुनते हैं। ऐसे में जिस भी फीडर पर चेकिंग की जाए, पहले उस फीडर के लोगों के लिए कैंप लगाया जाए।

जफर अमीन डक्कू, वरिष्ठ नेता सपा

तुर्कमानपुर में हंगामे के समय सोनू नाम के एक संविदाकर्मी का नाम सामने आया है। उसको तत्काल निकलाने के लिए निर्देश दे दिया गया है। ऐसे किसी भी कर्मचारी पर बिजली विभाग का रवैया सख्त रहेगा।

एसपी पांडेय, एसई महानगर विद्युत वितरण निगम

Posted By: Inextlive