आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह के मौके पर एक तरफ जहां 'मेरी माटी-मेरा देशÓ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे वहीं 'हर घर तिरंगाÓ अभियान भी चलेगी. इसको लेकर विकास भवन में सीडीओ संजय कुमार मीणा की अध्यक्षता में मीटिंग ऑर्गनाइज की गई.


गोरखपुर (ब्यूरो)। सीडीओ ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अंतर्गत 'मेरी माटी-मेरा देशÓ अभियान के तहत 9 अगस्त को सभी ग्राम पंचायतों, नगर निकायों, सरकारी कार्यालायों, विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों एवं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों/विद्यार्थियों/स्थानीय जनप्रतिनिधियों को पंचप्रण की शपथ दिलाई जाएगी। इसके लिए सभी लोगों को तैयार रहना है।9.2 लाख झंडारोहण का लक्ष्य


सीडीओ ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 'मेरी माटी, मेरा देशÓ अभियान (9 से 30 अगस्त 2023) एवं 'हर घर तिरंगाÓ अभियान (13 से 15 अगस्त 2023) ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जनसहभागिता के साथ मनाया जाएगा। इस बीच होने वाले कार्यक्रम के माध्यम से प्रत्येक भारतीय को अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर झंडा फहराने के लिए प्रेरित करना, उनके मन में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करना तथा स्वतंत्रतता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि जिले में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत 9.2 लाख झंडारोहण किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में पंचायती राज विभाग तथा शहरी क्षेत्रों में नगर निगम द्वारा किया जाएगा।15 अगस्त को लगाना है 75 अमृत वृक्ष

सीडीओ ने सभी संबंधित विभागों के जिम्मेदारों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने लक्ष्य के सापेक्ष झंडों की व्यवस्था समयानुसार कर लिया जाए। इस पर किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित विभाग के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्राथमिक विद्यालय, अमृत सरोवर, पंचायत भवन या अन्य सार्वजनिक स्थान पर एवं समस्त शिक्षण संस्थानों में 15 अगस्त को 75 अमृत वृक्ष अवश्य लगाए। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर वाले ग्राम पंचायत में झंडारोहण अनिवार्य रूप से अमृत सरोवर स्थल पर ही होना चाहिए। जिन ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर नहीं है। वहां ग्राम पंचायत भवन या प्राथमिक विद्यालय पर झंडारोहण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ध्वजारोहण में जनप्रतिनिधि/सम्बंधित अधिकारी की उपस्थिति अवश्य सुनिश्चित करे तथा कार्यक्रम की फोटोग्राफ्स बेवसाइट पर अवश्य अपलोड करे।चलाया जाएगा जागरुकता अभियान सीडीओ ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए सभी ग्राम पंचायतों एवं नगर पंचायतों में संबंधित विभाग की ओर से जागरुकता अभियान चलाए जाए और समस्त सरकारी भवनों में 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा लाईटिंग कराई जाए। उन्होंने कहा कि शहीद स्मारकों पर भी तिरंगा कार्यक्रम किया जाए। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive