- फ्राइडे को किया गया था एडमिट

GORAKHPUR : जिला अस्पताल में एडमिट एक मानसिक रोगी संडे सुबह गायब हो गया। सुबह उसकी बेटी किसी काम से बाहर निकली थी, लौटी तो बेड से पिता गायब था। बलिया जिले के मनियर एरिया के जगरनाथपुर निवासी रामनवमी मानसिक रोग और चेस्ट पेन से पीडि़त हैं। उन्हें फ्राइडे को इमरजेंसी के बेड नंबर एक पर भर्ती किया गया था। इनका इलाज चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ। एके श्रीवास्तव कर रहे थे। पेशेंट की देखरेख के लिए बेटी मीरा साथ में थी। संडे मार्निग वह किसी काम से बाहर निकली थी। इसी दौरान वह बेड से उठकर बाहर निकल गए। जब बेटी वापस लौटी तो पिता गायब था। उसने आस-पास के लोगों से पिता के बारे में पूछा, लेकिन कुछ पता नहीं चला। जब इस बारे में एसआईसी डॉ। एचआर यादव से बात की गई तो उनका कहना था कि मीरा बिना बताए अपने पिता को लेकर बाहर गई थी, जिसके बाद से रामनवमी गायब है। मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दे दी गई है। पुलिस जांच कर रही है।

Posted By: Inextlive