मेहनत तो इन्होंने भी की है
- यूनिवर्सिटी में कई सब्जेक्ट्स में 7 तो किसी में नहीं मिल पाता एक भी मेमोरियल मेडल
- मगर 13 सब्जेक्ट्स को याद करने वाला भी कोई नहीं - मेहनत करने के बाद इन सब्जेक्ट टॉपर्स को करना पड़ता है यूनिवर्सिटी मेडल्स से संतोष GORAKHPUR : यूनिवर्सिटी कनवोकेशन में फ्8 यूनिवर्सिटी मेडल समेत कुल 97 मेडल दिए जाएंगे। यूनिवर्सिटी के अलावा दिए जाने वाले मेडल्स मेमोरियल मेडल होते हैं, जो उन सब्जेक्ट के पासआउट अपने फैमिली मेंबर्स के नाम पर देते हैं। यूनिवर्सिटी और उससे एफिलिएटेड कॉलेजेज में यूं तो करीब फ्0 सब्जेक्ट्स की पढ़ाई होती है, लेकिन हैरत की बात यह है कि इनमें से कई सब्जेक्ट टॉपर्स को याद करने वाला कोई नहीं है। हर सब्जेक्ट में सैकड़ों पासआउट स्टूडेंट्स होते हैं, लेकिन इन सब्जेक्ट और उसके स्टूडेंट्स को अप्रीसिएशन देने वाला कोई नहीं है। ज्यादा मेडल पाने का मतलब बेस्ट नहींयूनिवर्सिटी में मेडल की तादाद पर बेस्ट स्टूडेंट्स का सेलेक्शन किए जाए, यह सही नहीं हैं। वह इसलिए कि यूनिवर्सिटी में इस बार 8 मेडल पाने वाले विशाल श्रीवास्तव को 8म्.77 परसेंट मार्क्स मिले हैं, वहीं सिर्फ यूनिवर्सिटी मेडल पाने वाले अंकित शुक्ला, जिन्होंने पीजी स्टैटिक्स में टॉप किया है, उनको 8म्.08 परसेंट मार्क्स हासिल हुए हैं। ऐसे ही कई और एग्जामपल हैं, जिसमें बढि़या मार्क्स पाने के बाद भी स्टूडेंट्स को ज्यादा मेडल नहीं मिल पाते।
सिर्फ एक मेडल से करना पड़ता है संतोष हजारों की भीड़ में टॉपर्स के करीब मार्क्स स्कोर करने के बाद भी कुछ सब्जेक्ट्स में स्टूडेंट्स को सिर्फ क् मेडल मिलता है। वहीं दूसरे सब्जेक्ट्स में उनसे कम मार्क्स हासिल करने वाले स्टूडेंट्स के खाते में ख्-फ् मेडल आ जाते हैं। ऐसा सिर्फ एल्युमिनस की मेहरबानी से पॉसिबल है। कुछ सब्जेक्ट्स के एल्युमिनस तो अपने सब्जेक्ट्स और स्टूडेंट्स पर काफी मेहरबान हैं। इन सब्जेक्ट्स में एक-दो नहीं बल्कि पांच-पांच मेडल मिल जाते हैं। वहीं कुछ सब्जेक्ट्स में सभी क्वालिटी रखने के बाद भी किसी एल्युमिनस की मेहरबानी न होने की वजह से यूनिवर्सिटी का ही मेडल दिया जाता है। एक दो नहीं बल्कि क्फ् सब्जेक्ट्स हैं ऐसे - इंग्लिश - परफॉर्मिग आर्ट - डिफेंस स्टडीज - फिलॉस्फी - पॉलिटिकल साइंस - एजुकेशन - फिजिक्स - बायोटेक्नोलॉजी - इलेक्ट्रॉनिक्स - स्टैटिक्स - होम साइंस - एग्रीकल्चर - एमबीबीएस 7 फरवरी को हैं फ्फ्वां कनवोकेशनगोरखपुर यूनिवर्सिटी का फ्फ्वां कनवोकेशन 7 फरवरी को ऑर्गेनाइज होगा। इसमें फ्9 यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। मेमोरियल मेडल मिलाकर इनकी टोटल तादाद 97 है। इसमें अब तक डिक्लेयर लिस्ट पर निगाह डालें तो इसमें विशाल श्रीवास्तव को सबसे ज्यादा 8 मेडल दिए जाने हैं। दो यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल के साथ म् मेमोरियल मेडल हैं, वहीं टोटल 7 मेडल पाने वाली प्रियंका सिंह को भी म् मेमोरियल मिलेंगे।