गोद लिए गांव हो पूर्ण साक्षर
-जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई ऑर्गेनाइज
GORAKHPUR: सांसद गांव की तरह डीएम और सीडीओ के गोद लिए गांव को भी पूर्ण साक्षर बनाया जाए, क्योंकि लोगों की कम जानकारी और अज्ञानता ही विकास में सबसे बड़ा रोड़ा साबित हो रहा है। यह बात प्रोग्राम की अध्यक्षता करते हुए सदर सांसद महंत योगी आदित्यनाथ ने कही। फ्राइडे को विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई थी। इसमें डीएम रंजन कुमार के साथ अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। विकास भवन सभागार में ऑर्गेनाइज इस बैठक में महंत योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एजेंडावार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने गांव में खराब पड़े हैंडपंप को तुरंत ठीक करवाने के निर्देश दिए। इस मौके पर बांसगांव सांसद कमलेश पासवान, एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह, नगर विधायक डॉ। आरएमडी अग्रवाल, विधायक राजेश त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी कुमार प्रशांत, जिला विकास अधिकारी बब्बन उपाध्याय समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।