Gorakhpur News: शहर की समस्याओं को लेकर सीडीओ के साथ मीटिंग, दिया जिम्मेदारों को निर्देश
गोरखपुर (ब्यूरो).सीडीओ ने कहा कि जर्जर हो चुके स्ट्रीट वायर्स को प्रियॉरिटी बेस पर उसे ठीक करा लिया जाए। वहीं नालियों की सफाई और सड़कों के मरम्मत को लेकर अधिकारी एक्टिव हो जाएं। मंडी मेें अवस्थापना सुविधाओं को व्यस्थित की जाए। ताकि पब्लिक को कोई दिक्कत न हो। वहीं व्यापारियों से कहा कि सिटी में लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सड़कों के चौड़ीकरण एवं अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रहनी चाहिए। व्यापारी बंधु अपने सामान दुकान के बाहर न लगाएंगे। सीसीटीवी कैमरा जरुर लगाए जाने चाहिए। पार्किंग स्थल में ही गाडिय़ों को खड़ी कराई जाए। वहीं ट्रैफिक पुलिस को ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरुक करने का निर्देश दिया। स्मार्ट रोड बनाने की दिशा में भी प्रयास जारी रहना चाहिए। सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। सिटी बसों के लिए बनेंगे स्टापेज
वहींं व्यापारी प्रतिनिधियों ने बताया नगर निगम द्वारा जो सिटी बसे चलाई जा रही है। उसके ठहराव एवं स्टापेज की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी, ताकि सिटी बसों का लाभ सभी को मिल सके। बैठक में व्यापारी प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि सड़क चौड़ीकरण कार्य के लिए असुरन से मेडिकल रोड पर दुकान व मकानों को तोड़ा गया था, जिसका मुआवजा सम्बंधित पक्ष को नही मिला है। लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि अब तक 325 लोगों को मुआवजा दिया जा चुका है। लगभग 50 लोंगो का मुआवजा दिया जाना बाकी है।