- ईद पर्व को शांति पूर्ण कराने के लिए प्रशासन मुस्तैद

- भारी पुलिस फोर्स के साथ रहेगी चप्पे-चप्पे पर निगाह

GORAKHPUR : ईद पर्व पर किसी भी प्रकार का खलल डालने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। विभिन्न एरिया में खलल डालने का प्रयास करने वाले अराजक तत्वों पर विशेष निगाह रखी जाएगी। साथ ही संवेदनशील और अतिसंवेदनशील एरिया चिन्हित कर लिए गए हैं, जहां भारी पुलिस फोर्स के साथ चप्पे-चप्पे पर निगाह रखी जाएगी। यह बात जिलाधिकारी रंजन कुमार ने कही। वे मंडे को कलेक्ट्रेट सभागार में शांति एवं सद्भावना समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

साफ-सफाई और पानी की रहेगी व्यवस्था

बैठक करते हुए जिलाधिकारी रंजन कुमार ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि मस्जिद के आसपास पूरी सफाई व्यवस्था निश्चित कर लें। जिससे कि नमाज पढ़ने जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई प्रॉब्लम न हो। नगर आयुक्त ने बताया कि 10 मस्जिद/ईदगाह के पास पानी के टैंकर भी लगाए जा रहे हैं। डीएम ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को निर्देश दिया। एसपी सिटी हेमंत कुटियाल ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से विभिन्न एरिया में भारी पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। बैठक के लास्ट में डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि त्योहार को खुशी से मनाए। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। इस मौके पर सभी एडीएम, एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive