- कैंपस में महापुरुषों की प्रतिमा लगाने को लेकर बनाई गई टीम

- टीचर्स के विवादित प्रमोशन में भी काउंसिल ने लिया डिसीजन

GORAKHPUR : कई अहम मुद्दों पर डिस्कस करने के लिए बुलाई गई डीडीयूजीयू एग्जीक्युटिव काउंसिल की मीटिंग महापुरुषों की मूर्तियां लगाने के इर्द-गिर्द घूमती रही। काउंसिल के इस बात पर फाइनल डिसीजन के लिए टीम गठित कर दी है जिसकी रिपोर्ट?के बाद ही कोई डिसीजन लिया जाएगा। साथ ही टीचर्स के प्रमोशन वाले मसले पर भी मीटिंग में डिस्कशन हुआ। नर्सिग व फार्मेसी कोर्सेज को अप्रूवल मिला और स्टूडेंट्स वेलफेयर के मुद्दे पर भी बात हुई।

टीम पेश करेगी रिपोर्ट

फ्राइडे मॉर्निग क्क्.फ्0 बजे शुरू हुई डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी की एग्जीक्युटिव काउंसिल की मीटिंग में कैंपस में लगने वाली महापुरुषों की मूर्तियां लगाने को लेकर चर्चा हुई। पं। दीनदयाल उपाध्याय, महंत दिग्विजयनाथ, फिराक गोरखपुरी, भारत रत्न डॉ। बीआर अंबेडकर, एक्स चीफ मिनिस्टर वीर बहादुर सिंह, जिले के पहले डीएम पं। सुरति नारायण मणि त्रिपाठी, हरिहर प्रसाद दुबे, हनुमान प्रसाद पोद्दार आदि की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर कोई फाइनल डिसीजन नहीं हो सका। ऐसे में काउंसिल के प्रो.यूपी सिंह, डॉ। एसके राय और प्रो। अंजनी सिंह की टीम बनाई गई जो इस मुद्दे पर अपनी रिपोर्ट?पेश करेगी।

टीचर्स प्रमोशन में मिली राहत

सुर्खियां बटोरने वाले डीडीयू में ब्0 प्रोफेसर्स की विवादित प्रमोशन के केस में टीचर्स?को मीटिंग में राहत मिली। बीते वर्ष मामले का पटाक्षेप करने के बाद अब डीडीयू कार्यपरिषद ने संबंधित टीचर्स को सेवानिवृत्ति पर समस्त देयों के भुगतान का रास्ता क्लियर कर दिया है। काउंसिल ने तय किया है कि मामले में शामिल टीचर्स के रिटायरमेंट पर सभी तरह की धनराशि का भुगतान कर दिय जाएगा, बशर्ते वो शपथपत्र दें।

नर्सिग व फार्मेसी कोर्सेज को अप्रूवल

एग्जीक्युटिव काउंसिल की मीटिंग में अगले सेशन से यूनिवर्सिटी में बीएससी इन नर्सिग और बैचलर इन फार्मेसी कोर्सेज रन करने के प्रपोजल को अप्रूव किया गया। अब ये प्रपोजल कुलाधिपति यानि गवर्नर के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। इसके अलावा क्7ख् नये व पुराने कॉलेजेज की संबद्घता की एप्लिकेशंस पर डिस्कशन हुआ। स्टूडेंट्स को फैसिलिटी प्रोवाइड करने के लिए यूनिवर्सिटी कैंपस के कैफेटेरिया में मिल्क आइटम्स की सेल पर भी डिस्कशन किया गया।

Posted By: Inextlive