पहले टेस्ट फिर एग्जाम
- चार कालेज के अलावा बाकी के कॉलेजों का भी कराएगी परीक्षण
GORAKHPUR : बीपीएड स्टूडेंट्स के लिए राहत भरी खबर है। सैटर्डे को डीडीयूजीयू प्रवेश समिति की मीटिंग के दौरान यह तय किया गया कि हाईकोर्ट के आदेशानुसार, चार कॉलेज के बीपीएड परीक्षार्थियों की परीक्षा कराई जाएगी। वहीं समिति ने बाकी के आठ कॉलेजों के बीपीएड स्टूडेंट्स की भी परीक्षा कराए जाने का मन बना लिया है। हालांकि इसके लिए जांच कमेटी बैठा दी गई है जो परीक्षण करने के बाद रिपोर्ट देगी। जिस पर फाइनल डिसीजन लिया जाएगा। बीपीएड प्रकरण पर सम्पन्न हुई प्रवेश समिति की बैठकडीडीयूजीयू से संबंद्ध 12 डिग्री कॉलेजों में फर्जी ढंग से एडमिशन मामले का वीसी ने खुलासा किया था। करीब 600 से ज्यादा बीपीएड स्टूडेंट्स के दाखिले फर्जी तरीके से किए गए थे। इस मामले में कॉलेज प्रशासन की तरफ से किए गए फर्जीवाड़े के बाद से यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इन कॉलेजेज में वार्षिक परीक्षा कराने से मना कर दिया था। चार कॉलेज के बीपीएड स्टूडेंट्स की तरफ से वार्षिक परीक्षा कराए जाने की मांग को लेकर हंगामा भी किया गया। जब यूनिवर्सिटी की तरफ से परीक्षा की डेट डिसाइड नहीं की गई तो परीक्षार्थी हाईकोर्ट के शरण में चले गए।
आदेश के बाद यूनिवर्सिटी करती रही टालमटोल
हाईकोर्ट ने बीपीएड स्टूडेंट्स का वार्षिक परीक्षा कराए जाने का आदेश दिया। इसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने करीब एक महीने तक टालमटोल करती रहा। बीपीएड स्टूडेंट्स की दौड़-भाग के बाद 27 जून को प्रवेश समिति की बैठक बुलाई गई।