पीआरईएम की मीटिंग में आए इंपॉर्टेट सजेशन
- जीएम राजीव मिश्र की अध्यक्षता में जीएम मीटिंग हॉल में ऑर्गेनाइज हुई मीटिंग
- जीएम ने दिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश GORAKHPUR : पार्टिसिपेशन ऑफ इंप्लाइज इन मैनेजमेंट की (पीआरईएम) की मीटिंग वेंस्डे को ऑर्गेनाइज की गई। जीएम राजीव मिश्र की अध्यक्षता में ऑर्गेनाइज इस मीटिंग में रेलवे एंप्लाइज और कमेटी मेंबर्स ने अहम सुझाव दिए। प्रोग्राम की अध्यक्षता करते हुए जीएम ने सभी से सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि पैसेंजर्स की संतुष्टि ही हमारी प्राथमिकता है, इसलिए जरूरी है कि सुरक्षा, संरक्षा, समय पालन और साफ-सफाई पर खास ध्यान दिया जाए। उन्होंने पैसेंजर्स की सेफ्टी और सिक्योरिटी को लेकर रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन काफी सीरियस है, जिसकी वजह से ट्रेंस में आरपीएफ और जीआरपी मेंबर्स से रेग्युलर स्कॉर्टिग कराई जा रही है। वहीं रेलवे को आर्थिक नुकसान पहुंचाने वाले पैसेंजर्स के खिलाफ सघन जांच अभियान भी चलाया जा रहा है। प्रॉब्लम की ओर दिलाया ध्यानइस दौरान रेलवे हॉस्पिटल में मशीनें उपलब्ध कराने, टिकट दलालों पर अंकुश लगाने और अवैध कब्जों को हटाकर रेलवे की इनकम बढ़ाने के लिए जीएम का ध्यान आकृष्ट कराया। सिक्रेटरी टू जीएम अमित सिंह और प्रमोटी अधिकारी संघ के महामंत्री जीपी प्रभाकर ने बैठक की उपयोगिता और रेलवे रेवेन्यू लीकेज की रोकथाम के लिए सजेशन दिए। इस दौरान जीएम ने सभी टॉपिक्स पर प्वाइंट वाइज डिस्कशन किया। साथ ही सभी एचओडीज को इस पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन एजीएम संजय यादव ने किया। इस मौके पर सभी पीएचओडीज के साथ इंप्लाइज यूनियन के पदाधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद थे।