उधारी की दवा पर चल रहा है मरीजों का इलाज
- जिला महिला अस्पताल में खत्म हुई दवाइयां
- सीएमओ से लगा रहे गुहार GORAKHPUR: जिला महिला अस्पताल समस्याओं का पिटारा है। आए दिन मरीजों को कोई न कोई दिक्कत झेलनी ही पड़ती है। इन दिनों एक बार फिर यहां के मरीज मुसीबत में हैं। दवाएं खत्म हो जाने से उधारी की दवा पर किसी तरह से मरीजों का इलाज किया जा रहा है। ऐसा हम नहीं बल्कि खुद हॉस्पिटल के स्टाफ का ऐसा कहना है। अस्पताल को चलाने के लिए सीएमओ से दवाइयों की डिमांड की गई है। सीएमओ से मांगी दवाएंमहिला अस्पताल में कमिश्नर के खुलासे में दवाओं के घोटाले का सच सामने आया, तो सभी के हाथ पांव फूल गए। घोटाले की जांच के लिए शासन को पत्र भी भेजा गया। इसे लेकर इन दिनों अस्पताल में माहौल गरम चल रहा है कि इस बीच दवाइयों का भी संकट उत्पन्न हो जाने से मुशकिलें और बढ़ गई हैं। विभागीय सूत्रों की मानें तो ड्रग स्टोर में दवाएं खत्म होने की वजह से इलाज पर संकट गहराता जा रहा है। इससे उबरने के लिए दो दिन पहले सीएमओ से दवायां मांगी गई थी। इन दवाओं से अस्पताल के मरीजों का उपचार किया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन की उदासीनता की वजह से अभी तक दवाइयों की डिमांड भी नहीं भेजी गई है।