जिला अस्पताल में पकड़ा गया दलाल
- तीमारदार की शिकायत पर खुला राज
- एसआईसी दफ्तर पहुंचा पीडि़त, दिखाई दवाइयां GORAKHPUR: डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के ओपीडी में बाहर की दवा लिखते हुए एक दलाल पकड़ा गया। तीमारदार की शिकायत पर इसका खुलासा हुआ। शनिवार को तीमारदार बाहर से दवाईयां खरीदकर एसआईसी के दफ्तर में पहुंचा और दिखाने लगा। यह देखकर अफसर हैरान हो गए। उन्होंने तत्काल पुलिसकर्मी को भेज कर डॉक्टर और दलाल को बुलवाया। एसआईसी ने दलाल को चेतावनी देकर छोड़ दिया। आदेश की उड़ाई जा रहीं धज्जियांजिला अस्पताल में दलाल द्वारा पर्ची पर दवाइयां लिखने का मामला कई बार अस्पताल प्रशासन के सामने आ चुका है। हालांकि शासन का सख्त निर्देश है कि डॉक्टर्स वही दवा पर्ची पर लिखें जो अस्पताल में मौजूद हैं। लेकिन इस आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। शनिवार को चौरीचौरा एरिया के बघाड़ महादेवा निवासी राधेश्याम अपने भाई राकेश का इलाज कराने ओपीडी के कक्ष नंबर 28 में पहुंचा। डॉक्टर की सामने की कुर्सी पर एक दलाल बैठा था। उसने राकेश की पर्ची पर बाहर की दवा लिख दी और पेशेंट के साथ आए तीमारदार को सलाह दी कि यहां दवाइयां नहीं है। बाहर के मेडिकल स्टोर पर मिलेगी। राधेश्याम ने पर्ची लेकर बाहर के मेडिकल स्टोर से दवा खरीदी और सीधे एसआईसी दफ्तर में पहुंचा। उसने एसआईसी को सभी दवाइयां भी दिखाई। इस पर एसआईसी ने दवा लिखने वाले दलाल को बुलवाया।
रह गए हक्के-बक्के पुलिसकर्मी जैसी ही दलाल को एसआईसी कक्ष में लेकर पहुंचा। सभी हक्के-बक्के रह गए। तीमारदार बार-बार दलाल पर आरोप लगा रहा था, लेकिन अफसरों ने उसकी एक ना सुनी। बाद में उस दलाल को चेतावनी देकर छोड़ दिया। साथ ही संबंधित डॉक्टर को आगाह किया कि यदि दोबारा इस तरह की शिकायत आई तो डॉक्टर्स के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। दवाएं बाहर की लिखी जा रही है इसकी शिकायत तीमारदार ने की है। ओपीडी में मौजूद डॉक्टर को बुलाया गया था। मामले की जानकारी ली गई। लापरवाही कतई बर्दास्त नहीं की जाएगी। संबंधित को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। अगर दोबारा शिकायत मिली को कार्रवाई तय है। -डॉ। एचआर यादव, एसआईसी