पॉलिथीन नहीं जूट का थैला करें इस्तेमाल
- मेयर डॉ। सत्या पांडेय ने नगर निगम में बांटे जूट बैग
GORAKHPUR : धरती हमारी मां है। मां की गोद में बच्चे खेलते हैं। मां को बचाना हमारा ही फर्ज है। मां जब स्वस्थ रहेगी तो बच्चे भी हेल्दी होंगे। इसलिए जरूरी है कि जमीं को प्लास्टिक मुक्त कराया जाए क्योंकि पॉलिथीन पूरी धरती की सबसे बड़ी दुश्मन है। ये न सिर्फ पूरे पर्यावरण को प्रदूषित कर रही है बल्कि लोगों की भी जान ले रही है। अगर पॉलिथीन के यूज को न रोका गया तो वह समय दूर नहीं जब इस जमीं पर सांस लेना भी मुश्किल हो जाएगा। इसलिए जरूरी है कि हम समाज को प्लास्टिक मुक्त बनाए। इसके लिए हमें ही आगे बढ़ना होगा। कुछ ऐसा ही एक प्रयास शुरू किया है आई नेक्स्ट ने। आई नेक्स्ट ने 'दि टिकलिंग प्लास्टिक बॉम्ब' कैंपेन के जरिए लोगों को अवेयर करने का प्रयास कर रहा है। हालांकि इस प्रयास की शुरुआत आई नेक्स्ट ने अकेले की। धीरे-धीरे लोग इस कैंपेन के साथ जुड़ते रहे और अब यह कारवां का रूप ले चुका है। गोरखपुराइट्स खुद आगे बढ़ कर पॉलिथीन का यूज नहीं करने की शपथ ले रहे हैं। प्राइवेट संस्था से लेकर नगर निगम के अधिकारी और मेयर खुद आई नेक्स्ट के इस कारवां में शामिल होकर गोरखपुराइट्स को पॉलिथीन मुक्त कराने के प्रति अवेयर कर रही हैं।
पब्लिक से पहले प्रतिनिधि करें प्लास्टिक का बहिष्कार थर्सडे को आई नेक्स्ट की इस मुहिम के साथ जुड़ मेयर डॉ। सत्या पांडेय ने प्रतिनिधियों और अधिकारियों को पॉलिथीन का बहिष्कार करने के प्रति अवेयर किया। उन्होंने कहा कि जब हर वार्ड का प्रतिनिधि पॉलिथीन का बहिष्कार करेगा तो वह खुद भी अपने एरिया की पब्लिक को मना कर सकेगा। उन्होंने नगर निगम परिसर में मौजूद पार्षदों को जूट का थैला भेंट कर पॉलिथीन यूज न करने की शपथ दिलाई। साथ ही उन्होंने सभी पार्षदों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने एरिया के लोगों को पॉलिथीन का बहिष्कार करने के प्रति अवेयर करें और वहां मौजूद सभी दुकानों पर पॉलिथीन को बैन कराने की कोशिश करें।