- प्रभात फेरी को मेयर ने दिखाई हरी झंडी

GORAKHPUR: पॉलीथिन मुक्त शहर और बेटी बचाओ अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शुक्रवार को अलीनगर एरिया के लोगों की ओर से प्रभात फेरी निकाली गई। मेयर डॉ। सत्या पांडेय ने प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाई। फेरी सुबह 5.15 बजे से निकली। इसमें शामिल लोग हरि भजन करते हुए शहर के विभिन्न चौराहों से गुजरे। प्रभात फेरी चरनलाल चौक, दुर्गाबाड़ी, गंगेज चौराहा, जटाशंकर चौराहा, हजारीपुर, आर्य नगर होते हुए फिर चरनलाल चौक के संतोषी माता मंदिर में ही समाप्त हुई।

सालों से है परंपरा

अलीनगर एरिया के लोग सुबह प्रभात फेरी करते हैं और हरि भजन करते हैं। यह परंपरा सालों से चली आ रही हैं। भजन गायक राकेश श्रीवास्तव का कहना है कि पहले लोग टहलने के लिए निकलते थे, लेकिन इस परंपरा के शुरू हो जाने से सबसे अधिक फायदा यह होता है कि लोग सुबह टहल भी लेते हैं और भगवान का नाम भी ले लेते हैं। इससे स्वास्थ्य लाभ होने के साथ ही साथ भजन करके मन और समाज को भी शुद्ध करते हैं। प्रभात फेरी में जवाहर गुप्ता, दिलीप अग्रवाल, रागिनी श्रीवास्तव, गीता त्रिपाठी, रमा अग्रवाल, माया गुप्ता व वीणा अग्रवाल ने अपने भजनों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान अशोक अग्रवाल, विजय गुप्ता, राधे अग्रवाल, शिव जी तिवारी, पियूष कान्त, रविंद्र रंगधर, केदार, अजय गुप्ता, पार्षद राजेश जायसवाल, जितेंद्र सैनी, विजय मिश्रा, ईश्वर चन्द्र, मंजू मिश्रा, संगीता गुप्ता, मीरा, माया गुप्ता, सुनीता शर्मा, प्रभावती, विमला सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।

Posted By: Inextlive