सड़क पर उतरे मेयर व नगर आयुक्त, सांसद ने भी की सफाई
गोरखपुर (ब्यूरो)। गोरखपुर यूनिवर्सिटी चौराहा से शुरू हुआ अभियान विभिन्न स्थानों पर चलाया गया। मेयर ने हाथ में जागरूकता वाली तख्तियां लेकर लोगों को स्वच्छता का महत्व बताया। नगर निगम के कर्मचारियों का अवकाश रद कर दिया गया है। इधर, सांसद ने भी सड़क पर उतर कर सफाई की। 500 से अधिक सफाईकर्मी लगाए गए
पीएम के रूट को 38 भागों में बांटकर 150 अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई है। इसके अलावा 500 सफाईकर्मियों को जगह-जगह सफाई की जिम्मेदारी दी गई है। नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम के सभी अधिकारी, कर्मचारी व सफाईकर्मी पूरी तन्मयता से काम में जुटे हैं। सभी वाहनों को गुरुवार तक हर हाल में धुलवाने के निर्देश दिए गए हैं। महानगर के सभी 80 वार्डों में जनसंपर्क, जनसहयोग और जनभागीदारी से स्वच्छता महाभियान की शुरुआत की गई है। इसके तहत सभी वार्डों में साफ-सफाई, नालों पर अतिक्रमण न करने, पालीथिन के दुष्प्रभावों की जानकारी देने, सूखा व गीला कूड़ा अलग-अलग कूड़ेदान में रखने की जानकारी दी गई।