पुण्य नदी में लगाई गई श्रद्घा की डुबकी
- मौनी अमावस्या पर भोर में ही राप्ती नदी में लोगों ने किया स्नान
- सूर्योदय के पहले लाखों की संख्या में नदी तट पर लगा श्रद्धालुओं का तांता GORAKHPUR: मौनी अमावस्या के अवसर पर सोमवार को राप्ती नदी और गोरखनाथ मंदिर के भीम सरोवर में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान राप्ती नदी के दोनों तटों के साथ ही भीम सरोवर तट पर भोर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होने लगी। लोगों ने स्नान करने के बाद दिल खोलकर दान-पुण्य किया। वहीं घरों में भी लोगों ने स्नान-दान करने के बाद पूजा किया और उसके बाद चावल, दान और तिल को छूकर दान किया। दान की गई बछियाभोर में ही भारी संख्या में श्रद्धालु राप्ती नदी तट पर पहुंच गए थे। वहीं गोरखनाथ मंदिर में दर्शन करने वालों की भी भीड़ भोर से ही जुटने लगी। राप्ती तट पर श्रद्धालु नदी में स्नान करने के बाद काला तिल, खिचड़ी, गुड़, नमक आदि सामानों का दान किया। इस मौके पर पुरोहितों और ब्राह्माणों को बछिया भी दान किया। गोरखनाथ में भी श्रद्धालुओं ने स्नान करने के बाद गोरखनाथ मंदिर में बाबा गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन किया और खिचड़ी चढ़ाई। जो लोग नदी या सरोवर में नहीं जा पाए, उन लोगों ने घरों में ही स्नान और दान करने के बाद शाम को घरों में सत्यनारायण भगवान की कथा भी सुनी। श्रद्धा की डुबकी लगाने वालों के साथ आए बच्चों ने मेले को भी खूब आनंद लिया।
पुलिस और जीएमसी मुस्तैद श्रद्धालुओं को आने जाने में कोई परेशानी न हो इसके लिए नगर निगम और पुलिस दोनों मुस्तैद है। स्नान घाटों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स और जल पुलिस की तैनाती की गई थी, जिससे किसी अप्रिय घटना की संभावना कम की जा सके। वहीं घाटों के साथ ही साथ उसके रास्तों में नगर निगम के कर्मचारी तैनात रहे। उन्होंने सफाई करने के साथ ही साथ चूना छिड़काव भी किया। जिससे श्रद्धालुओं को आने-जाने में असुविधा नहीं हुई।