शिवप्रिया की फिफ्टी से ढेर हुआ मऊ

-सोमारी देवी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट

GORAKHPUR:

खोराबार के जंगल सिकरी में चल रहे सोमारी देवी टी-ख्0 क्रिकेट टूर्नामेंट में फ्राइडे को तीन मैच खेले गए। पहले दो मैच जहां ब्वॉयज कैटेगरी के हुए, वहीं तीसरा मैच ग‌र्ल्स के बीच हुआ। अलग-अलग मैच में गोरखपुर, शीला एकेडमी और पाठक इलेवन विनर बना।

पंकज और शिवप्रिया ने ठोंकी हाफ सेंचुरी

खोराबार के जंगल सिकरी में फ्राइडे को टूर्नामेंट का पहला मैच गोरखपुर और बस्ती के बीच खेला गया। टॉस जीत कर बैटिंग करने उतरी बस्ती की पूरी टीम 9म् रन पर ढेर हो गई। गोरखपुर की ओर से सन्नी ने तीन विकेट लिया, जबकि बस्ती की ओर से इसरार ने फ्फ् रन बनाए। जवाब में बैटिंग करने उतरी गोरखपुर ने शिवम के धुआंधार क्8 बाल पर फ्म् रन (ब् सिक्स, ख् बाउंड्री) की बदौलत मैच जीत लिया। दूसरा मैच शीला एकेडमी और शेर बहादुर एकेडमी के बीच खेला गया। टॉस जीत कर शीला एकेडमी ने पंकज शुक्ला के नाटआउट भ्0 रन की बदौलत क्भ्म् रन बनाए। जवाब में बैटिंग करने उतरी शेर बहादुर एकेडमी 80 रन पर ढेर हो गई। शीला एकेडमी की ओर से राहुल सिंह ने चार विकेट लिया। तीसरा मैच पाठक इलेवन और मऊ के बीच खेला गया। टॉस जीत कर मऊ ने पहले बैटिंग का फैसला लिया। पूरी टीम महज 70 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। टीम की ओर से सबसे अधिक सुप्रिया यादव ने ख्8 रन बनाए। पाठक इलेवन की ओर से शिल्पी ने म् रन देकर तीन विकेट लिया। जवाब में बैटिंग करने उतरी पाठक इलेवन ने शिवप्रिया पांडेय के शानदार भ्0 रन की बदौलत मैच जीत लिया।

Posted By: Inextlive