पकड़ा गया तत्काल टिकट गिरोह का सरगना
- डोमिनगढ़ रेलवे स्टेशन के पास से सीआईबी टीम ने किया अरेस्ट
GORAKHPUR : पिछले कई सालों से तत्काल टिकट गिरोह के सरगना की तलाश में भटक रही सीआईबी टीम को आखिरकार बुधवार को सफलता मिल गई। मुखबिर की सूचना पर सीआईबी प्रभारी अमरनाथ के नेतृत्व में एसआई राहुल श्रीवास्तव, सुरेंद्र राम त्रिपाठी, पीके राय, दिलीप कुमार सिंह, राजीव गिरी व अजय कुमार प्रसाद ने डोमिनगढ़ रेलवे स्टेशन पर दोपहर 14.45 बजे छापा मारा। छापेमारी के दौरान तत्काल टिकट गिरोहके सरगना शफाअत अली को चार आरक्षण टिकटों के साथ पकड़ा गया। सीआईबी प्रभारी अमरनाथ ने बताया कि पकड़े गए सरगना के पास से चार आरक्षण टिकट, दो फर्जी आईडी, आरक्षण मांग पत्र, एक मोबाइल और 1700 रुपए नगदी बरामद हुआ। पकड़े गए सरगना की पिछले कई सालों से तलाश थी। शफाअत डोमिनगढ़ रेलवे स्टेशन और गोरखनाथ स्थित पीआरएस पर तत्काल टिकट और साधारण रिजर्वेशन के टिकट बनवाता था। वहीं अमरनाथ ने बताया कि इस खेल में पीआरएस के बुकिंग क्लर्क के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है जिसकी तफ्तीश जारी है। पकड़े गए तत्काल टिकट के मसरगना को रेलवे एक्ट के तहत अरेस्ट कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।