- दिसंबर 2014 में आजमगढ़ में शहीद हुए आरक्षी विरेंद्र की पत्‍‌नी को किया गया सम्मानित

- डीजी पीटीएस रहे चीफ गेस्ट

GORAKHPUR: बेहद विपरित परिस्थितियों में काम करने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर नमन किया गया। बुधवार को पुलिस लाइंस परेड ग्राउंड के शहीद स्मारक पर आयोजित इस कार्यक्रम में डीजी पीटीएस विजय सिंह बतौर चीफ गेस्ट मौजूद थे। उन्होंने कहा कि बेहद विपरित परिस्थितियों में हमारे जवान और अधिकारी काम करते हैं। नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर साल बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों अपनी जान तक को भी बाजी लगा देते हैं। इस मौके पर डीजी पीटीएस के हाथों 13 दिसंबर 2014 को शहीद हुए आजमगढ़ में तैनात आरक्षी विरेंद्र कुमार सिंह की पत्‍‌नी बांसगांव के भैरोपुर में रहने वाली कनकलता सिंह को सम्मानित किया गया। कनकलता को पांच हजार रुपये नकद और शॉल भेंट की गई। इस मौके पर आईजी पीसी मीणा, डीआईजी आरके चतुर्वेदी, एसएसपी लव कुमार, एसपी सिटी हेमंत कुटियाल, एसपी देहात बृजेश कुमार सिंह, एसपी जीआरपी दिलीप कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे।

एसएसबी जवानों को श्रद्धांजलि

फर्टिलाइजर में सशस्त्र सीमा बल परेड ग्राउंड पर भी पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डीआईजी प्रफुल्ल कुमार रोशन मुख्य अतिथि रहे। इस मौके पर प्रताप सिंह चुंडावत ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किए। श्री रोशन ने बताया कि 21 अक्टूबर 1959 को सीआरपीएफ का एक गश्ती दल जिसका नेतृत्व सब इंस्पेक्टर करन सिंह कर रहे थे, उन्होंने चीनी सेना द्वारा लद्दाख के हॉट स्प्रिंग प्लेस पर घात लगाकर हमला कर दिया था। पेट्रोल पार्टी के सभी जवानों ने आत्म बलिदान और पराक्रम का परिचय देते हुए चीनी सेना का डटकर मुकाबला किया था। चीनी सेना की ओर से कार्रवाई में सीआरपीएफ के दस जवान शहीद हुए। इस घटनाक्रम को मद्देनजर इस दिन को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर कमांडेंट शिव दयाल, कमांडेंट चिकित्सा डॉ। ममता अग्रवाल, डॉ। विनय अग्रवाल, उप कमांडेंट आशीष नथानी, सहायक कमांडेंट सुनील कुमार, चंद्रजीत समेत तमाम अफसर मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive