-मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराने के बाद भाग गए ससुराल वाले

-मायके वालों ने दहेज के लिए जलाकर मार डालने का लगाया आरोप

GORAKHPUR: गुलरिहा एरिया में गुरुवार को संदिग्ध हालात में एक महिला झुलस गई। ससुराल वालों ने उसे मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया और भाग गए। कुछ देर बाद महिला ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने आरोप लगाया कि लिए ससुराल वाले उसे प्रताडि़त करते थे। अंत में मार डाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पांच साल पहले हुई शादी

महाराजगंज, श्यामदेउरवा के मंगलपुर निवासी तीर्थ प्रसाद ने पांच साल पहले बेटी सुनीता (25) की शादी गुलरिहा, भटहट के जनार्दन से की थी। जनार्दन मजदूरी करता है। सुनीता के घरवालों का कहना है कि गलत संगत में पड़कर जनार्दन शराब का आदी हो गया था। वह अक्सर पत्नी से झगड़ा करता था और उसे पीटा करता था।

दी थी धमकी

बेटी की मौत की सूचना पर मेडिकल कॉलेज पहुंचे तीर्थ का कहना था कि शादी के समय जैसा तय हुआ था, वैसा दहेज उन्होंने दिया। लेकिन जनार्दन और उसके घर वाले संतुष्ट नहीं थे। सोने की चेन और मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे। इसको लेकर कई बार पंचायत हुई थी। हाल ही में जनार्दन ने मांग पूरी नहीं होने पर बेटी को मारने की धमकी दी थी।

पिता ने किया अंतिम संस्कार

तीर्थराज के अनुसार, उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी को ससुराल वालों ने जलाकर मार डाला है। मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो ससुराल वाले बेटी को एडमिट कराकर फरार हो गए थे। उसे इतनी बुरी तरह जलाया गया था कि उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव को पिता अपने साथ ले गए। पुलिस ने कहा कि तहरीर पर कार्रवाई होगी। तीर्थराज का कहना था कि पहले वे बेटी का अंतिम संस्कार कर लें, फिर तहरीर देंगे।

वर्जन

मामले की जानकारी हुई है। तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

-सुनील सिंह, एसओ, गुलरिहा

Posted By: Inextlive